ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलने को बेताब हैं लेकिन उन्हें नहीं लगता कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग हो सकेगा. कैरी को कोच पोंटिंग की दिल्ली टीम के लिए इस साल आईपीएल में पदार्पण करना था. उन्होंने कहा कि समय ही बतायेगा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच इस साल टी20 विश्व कप और आईपीएल हो सकेगा या नहीं.
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने उनके हवाले से कहा, ‘‘ इस समय लगता नहीं है कि आईपीएल हो सकेगा. दिल्ली के लिए खेलने का मुझे बेसब्री से इंतजार था. मैं पहली बार आईपीएल खेलने जा रहा था. ” उन्होंने कहा ,‘‘ उम्मीद जताई जा रही है कि साल के आखिर में आईपीएल और विश्व कप हो सकेंगे. लेकिन देखते हैं कि क्या होता है. ” कैरी इस समय एडीलेड में अपनी पत्नी और 19 महीने के बच्चे के साथ पृथकवास में हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने परिवार के साथ पूरा समय बिता रहा हूं.
क्रिकेट के मैदान पर काफी समय बिताया है लेकिन परिवार के साथ रहकर अच्छा लग रहा है. ”
आपको बता दें कि आईपीएल को फिलहाल कोरोना महामारी के कारण अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले 14 अप्रैल तक के लिए आईपीएल कतो स्थगित कर दिया गया था लेकिन हालात के नहीं सुधरने के कारण इसे फिर से स्थगित कर दिया.