Asia Cup 2025 भारत की जीत के बाद कैसी दिख रही है प्वाइंट्स टेबल, जानिए

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला खत्म हो गया है. भारत और यूएई के बीच हुए मुकाबले को टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है. भारत ने यूएई को 57 रन पर ऑलआउट कर दिया और इसके बाद 5 ओवरों में मैच को जीतकर अपने नाम कर लिया है. इसके बाद प्वाइंट्स टेबल कैसी दिख रही है. आईए जानते हैं.

By Aditya Kumar Varshney | September 11, 2025 12:53 AM

Asia Cup 2025: भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मैच खेला गया. इस  मुकाबले को भारत ने 9 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया. भारत ने 57 पर यूएई को ऑलआउट कर दिया और इसके बाद 5 ओवर के अंदर जीत हासिल कर ली. एशिया कप 2025 की भारत ने एक धमाकेदार जीत से शुरुआत कर दी है. भारत ने टॉस जीतकर यूएई को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. लेकिन टीम के 9 खिलाड़ी दस रन का आकंड़ा भी पार नहीं कर पाए. भारत की इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. 

भारत ने 5 ओवर के अंदर दर्ज की जीत

भारत ने अपने पहले ही मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात को 9 विकेट से रौंद दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यूएई को 57 के स्कोर पर आउट कर दिया. भारत ने पांच ओवर के अंदर ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. अभिषेक शर्मा 16 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने आसान जीत दर्ज की.

57 रन पर UAE की टीम सिमटी

यूएई की टीम 57 रन पर ऑलआउट हो गई है. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं शिवम दुबे को 3 विकेट मिले. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला. यूएई की ओर से अलीशान शराफू ने सबसे ज्यादा 22 रन की पारी खेली. यूएई के 9 खिलाड़ी दहाई का आकड़ा भी पार नहीं कर सके.

एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईप्वाइंट्सनेट रन रेट
भारत11002+10.483
ओमान000000.000
पाकिस्तान000000.000
यूएई10100-10.483
टीममैचजीतहारटाईप्वाइंट्सनेट रन रेट
अफगानिस्तान11002+4.700
बांग्लादेश000000.000
श्रीलंका000000.000
हॉन्गकॉन्ग10100-4.700

ये भी पढ़ें-

ICC Rankings: Asia Cup 2025 से पहले भारतीय गेंदबाजों की बड़ी छलांग, टॉप 10 में इतने इंडियन
पहले एशिया जीतना… कप्तान सूर्यकुमार यादव का एशिया कप में UAE के खिलाफ मैच से पहले बड़ा बयान
क्रिकेट फंड में गड़बड़ी! हाईकोर्ट ने BCCI को भेजा नोटिस, 35 लाख रुपये सिर्फ केले पर खर्च