IND vs NZ 3rd T20: गुवाहाटी में अभिषेक-सूर्या का धमाका, टीम इंडिया ने जीता मैच, सीरीज में अजेय बढ़त

IND vs NZ 3rd T20: गुवाहाटी टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह (3 विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम को 153 रनों पर रोक दिया. जवाब में अभिषेक शर्मा ने केवल 14 गेंदों में ऐतिहासिक अर्धशतक जड़ा और कप्तान सूर्यकुमार यादव (57 रन) के साथ मिलकर टीम को एकतरफा जीत दिला दी.

IND vs NZ 3rd T20: गुवाहाटी में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेला गया टी20 मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा. इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. मैच की शुरुआत में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी. उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया. न्यूजीलैंड टीम ने 154 रन का लक्ष्य दिया. जिसको टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और कप्तान सूर्या की फिफ्टी के चलते 10 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है और सीरीज अपने नाम कर ली है.

शुरुआती झटके के बाद भारत का तूफान 

154 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत डराने वाली रही. पहली ही गेंद पर मैट हेनरी ने संजू सैमसन को बिना खाता खोले आउट कर दिया. यह भारतीय खेमे के लिए एक बड़ा झटका था. लेकिन इसके बाद आए ईशान किशन और अभिषेक शर्मा ने मैच का रुख ही बदल दिया. ईशान किशन ने आते ही छक्के और चौके की बरसात कर दी. हालांकि, वे 28 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तब तक टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका था.

अभिषेक शर्मा और सूर्या की आतिशबाजी

इसके बाद मैदान पर अभिषेक शर्मा का तूफान आया. अभिषेक ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और महज 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. यह भारत की ओर से टी20 में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. अभिषेक ने 20 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी उनका बखूबी साथ दिया और 26 गेंदों में 57 रनों की कप्तानी पारी खेली. दोनों ने मिलकर पावरप्ले में ही मैच को भारत की झोली में डाल दिया. भारत ने 7 ओवर में ही 100 रन बना लिए थे. 10 वें ओवर के अंत में भारत ने 8 विकेट से यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया.

भारतीय गेंदबाजों का कमाल

मैच की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड पर दबाव बनाकर रखा. कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. न्यूजीलैंड की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर सिर्फ 153 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और रवि बिश्नोई ने बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए.

न्यूजीलैंड की पारी का हाल

न्यूजीलैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. हालांकि, ग्लेन फिलिप्स ने थोड़ी हिम्मत दिखाई और 48 रन बनाए, लेकिन वे अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. रवि बिश्नोई ने 16वें ओवर की पहली ही गेंद पर उन्हें आउट कर दिया. इससे पहले हार्दिक पांड्या ने भी कमाल किया और 15वें ओवर में सेट हो चुके डेरिल मिचेल को आउट करके न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी. मिचेल सिर्फ 14 रन ही बना सके. भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण न्यूजीलैंड एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ 3rd T20: भारत को मिला 154 रन का टारगेट, बुमराह को मिले 3 विकेट

IND vs NZ: हर्षित राणा के आगे फिर फेल हुए डेवोन कॉनवे, 5वीं बार बनाया ‘शिकार’, पांड्या ने हवा में उड़कर लपका अद्भुत कैच

रोहित और हरमनप्रीत को मिलेगा पद्म श्री, गणतंत्र दिवस पर खेल जगत के 9 सितारों का सम्मान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >