Table of Contents
Ind vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतकर समझदारी दिखाई और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनका यह फैसला एकदम सही साबित हुआ क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया. एक बार फिर भारतीय फैंस को टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करती हुई दिखाई देगी. न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 153 रन ही बना सकी. भारत के लिए हर्षित राणा (Harshit Rana), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने शानदार प्रदर्शन किया.
हर्षित और हार्दिक ने दिए शुरुआती झटके
मैच की शुरुआत में ही भारत ने अपना दबदबा बना लिया. गेंदबाजी की कमान हर्षित राणा ने संभाली और न्यूजीलैंड को टिकने का मौका नहीं दिया. टीम का स्कोर अभी सिर्फ 2 रन ही था कि न्यूजीलैंड को पहला झटका लग गया. धाकड़ ओपनर डेवन कॉनवे सिर्फ 1 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बन गए. दिलचस्प बात यह है कि हर्षित राणा ने कॉनवे को लगातार 5वीं बार आउट करके उन्हें अपना ‘बनी’ बना लिया है. कीवी टीम इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि 13 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट भी गिर गया. रचिन रवींद्र 5 गेंदों पर केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए. यह सफलता स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने हासिल की.
बुमराह का मैजिक
शुरुआती दो झटकों के बाद न्यूजीलैंड की टीम दबाव में आ गई थी. 4 ओवर के बाद उनका स्कोर 2 विकेट पर 33 रन था. क्रीज पर ग्लेन फिलिप्स और टिम साइफर्ट पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन तभी भारतीय कप्तान ने अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंद सौंपी. बुमराह ने आते ही अपना जादू दिखाया. 34 रन के स्कोर पर बुमराह ने अपनी पहली ही गेंद पर सेट होने की कोशिश कर रहे टिम साइफर्ट को पवेलियन भेज दिया. साइफर्ट सिर्फ 12 रन ही बना सके. 8 ओवर तक न्यूजीलैंड 3 विकेट पर 43 रन ही बना पाई थी. भारत की कसी हुई गेंदबाजी ने कीवी बल्लेबाजों के हाथ-पांव बांध दिए थे.
बिश्नोई ने तोड़ी खतरनाक होती साझेदारी
शुरुआती झटकों के बाद मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स के बीच एक साझेदारी पनपने लगी थी, जिससे न्यूजीलैंड को एक सम्मानजनक स्कोर की उम्मीद जगी. लेकिन रवि बिश्नोई ने अपनी फिरकी के जाल में इन दोनों को फंसा लिया. न्यूजीलैंड का स्कोर जब 86 रन था, तब बिश्नोई ने मार्क चैपमैन को आउट कर दिया. चैपमैन ने 23 गेंदों पर 32 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. इसके बाद, कीवी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बन रहे ग्लेन फिलिप्स भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. फिलिप्स अपने अर्धशतक से सिर्फ 2 रन दूर थे कि बिश्नोई ने उन्हें 48 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. यह मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, क्योंकि फिलिप्स तेजी से रन बना रहे थे. रवि बिश्नोई की यह दूसरी सफलता थी और उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की.
डेथ ओवर्स में बुमराह का वार
पारी के अंतिम ओवरों में न्यूजीलैंड ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई. बुमराह ने मिचेल सैंटनर को अपना शिकार बनाया और यह उनकी तीसरी सफलता थी. न्यूजीलैंड ने 144 रन पर अपना यह विकेट गंवाया. भारतीय गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. निर्धारित 20 ओवर खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना सकी. अब भारत को यह मैच जीतने के लिए 154 रनों की जरूरत है. जिस तरह से भारतीय गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए टीम इंडिया की पकड़ मैच पर मजबूत नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 3rd T20: टीम इंडिया ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड की पहले बल्लेबाजी, बुमराह और बिश्नोई की वापसी
रोहित और हरमनप्रीत को मिलेगा पद्म श्री, गणतंत्र दिवस पर खेल जगत के 9 सितारों का सम्मान
