सम्भल : उत्तर प्रदेश में सम्भल जिले के चन्दौसी क्षेत्र में पुलिस ने देर रात आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात सूचना मिलने पर चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र के बिसौली गेट के अक्रूर जी प्लाजा में कोतवाल अनिल समानिया के नेतृत्व में छापा मारा गया जहां एक कार्यालय में आईपीएल की टीम रॉयल चौलेंजर्स बंगलूर तथा दिल्ली डेयरविल्स की टीमो के बीच मुकाबले पर सट्टा लगाते मोहित अग्रवाल , राकेश कुमार , वरुण कुमार तथा शोभित कुमार को गिरफ्तार किया गया.