मुंबई : न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से भी बेहतर आंका. उन्होंने कहा कि वह भारतीय अनुभवी खिलाडी के फुटवर्क और उनकी चीजें सरल रखने की काबिलियत के कायल हैं.
क्रो ने बीती रात यहां ईएसपीएनक्रिकइंफो पुरस्कार समारोह में कहा, मैंने अपने 14 साल के टेस्ट क्रिकेट में विवियन रिचर्ड्स को ग्रेग चैपल और सन्नी गावस्कर के साथ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रुप में देखा था. जब से मैंने संन्यास लिया है, मैंने किसी को इनसे भी बेहतर देखा और वह सचिन हैं. उन्होंने कहा, मैंने देखा है कि सचिन के पास दो चीजें थीं.
उनका फुटवर्क. जबकि रिचर्ड्स का फुटवर्क 15 साल तक रहा. वहीं सचिन का करीब एक दशक और लंबा रहा. सर डान ब्रैडमैन की तरह उन्होंने भी हर चीज को सरल रखा. क्रो ने कहा, उनके खेल की पहचान सरलता थी और उनका फुटवर्क किसी कविता की तरह लय में होता था, इसलिए वह सभी खिलाडियों में सर्वश्रेष्ठ साबित हुआ और वह ऐसा खिलाडी है जिसे हम लंबे समय तक पूजते रहेंगे.