कोलकाता : कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से शिकस्त दी. कोलकाता ने टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए20 ओवर में छह विकेट पर 172 रन बनाये. शिखर धवन 23 रन बना कर आउट हो गये. डेविड वार्नर 26 रन, एम हेनरिक्स 13 रन, दीपक हुड्डा13 रन बना कर, युवराज सिंह 26 रन और बेन कटिंग15 रन बना कर पवेलियन लौट आये. नमन ओझा11 रन बना कर और बिपुल शर्मा 21 रन बना कर नाबाद रहे. इससे पहले कोलकाता की शुरुआत ठीक नहीं रही. उसके दो प्रारंभिक बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो गये. सुनील नारायण व कप्तान गौतम गंभीर क्रमश: छह व 15 रन बना कर पवेलियन लौट आये. उसके बाद आये रॉबिन उथप्पा ने 39 गेंदों में 68 रन (5 चौके, 4 छक्के) बना कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उनको बेन कटिंग ने पैवेलियन भेजा. इससे पहले उथप्पा पहली ही गेंद में उस समय बच गये थे, जब अंपायर ने उन्हें कैच आउट नहीं दिया, जबकि गेंद उनके बल्ले से लग कर गयी थी. मनीष पांडे दूसरे टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 35 गेंदों में 46 रन ठोंके. केकेआर का पहला विकेट 10 रन पर ही गिर गया था. पिछले मैच में 18 गेंदों में तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 37 रन बना चुके सुनील नारायण इस बार मात्रछह रन ही बना पाय. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने उनको बोल्ड कर दिया. गौतम गंभीर ने 16 गेंदों में 15 रन बनाए. उनको स्पिनर राशिद खान ने बोल्ड किया.
मनीष पांडे ने 16वें ओवर में बिपुल शर्मा को छक्का लगाया. अंतिम गेंद पर यूसुफ पठान ने भी चौका जड़ा. 17वें ओवर में बेन कटिंग की पहली गेंद को मनीष पांडे ने लॉन्ग ऑफ केऊपर से छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर चौका भी जमाया. इस ओवर में कुल 14 रन आये. 18वें ओवर में भुवनेश्वर ने चौथी गेंद पर मनीष पांडे को 46 रन पर आउट कर दिया. उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया और तीन चौके व दो छक्के लगाए.सूर्य कुमार यादव तीन गेंदों पर मात्र चार रन बनाकर नेहरा के शिकार हो गये. सीडे ग्रैंडहोम मात्र दो गोंदों का सामना किया और बिना खाता खोले भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गये. युसूफ पठान 15 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाये. वहीं, क्रिस वोक्स ने एक रन बना कर नाबाद लौटे. भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाये.