11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#IPL2017 : जानें, किसमें कितना है दम

नयी दिल्‍ली : आईपीएल- 10 का आज से रंगारंग आगाज होने जा रहा है. आज से फटाफट क्रिकेट का दौर आरंभ हो जाएगा. लगभग डेढ़ माह तक चलने वाले क्रिकेट के इस नये रोमांच में किस टीम के पास कितना दम है आइये इसकी पड़ताल करें. * ओपनिंग सेरेमनी आठ शहरों में इस बार तो […]

नयी दिल्‍ली : आईपीएल- 10 का आज से रंगारंग आगाज होने जा रहा है. आज से फटाफट क्रिकेट का दौर आरंभ हो जाएगा. लगभग डेढ़ माह तक चलने वाले क्रिकेट के इस नये रोमांच में किस टीम के पास कितना दम है आइये इसकी पड़ताल करें.

* ओपनिंग सेरेमनी आठ शहरों में

इस बार तो फैंस को आठ ओपनिंग सेरेमनी का आनंद उठाने का मौका मिलेगा. इसकी शुरुआत बुधवार को हैदराबाद से होगी, जहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम छह बजे से ओपनिंग सेरेमनी में परिणीति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. ऋतिक रोशन के भी धमाल मचाने की संभावना है.

* राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोटिल हैं. अब नजरें सबसे महंगे बेन स्टोक्स हैं. पुणे ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. महेंद्र सिंह धौनी, कप्तान स्टीव स्मिथ और फाफ डुप्लेसी पुणे की रणनीति का अहम हिस्सा होंगे.
* मुंबई इंडियंस
कप्तान रोहित शर्मा फिट दिखायी दे रहे हैं. मुंबई खेमे में खुशी लौट आयी हैं. हालांकि जोस बटलर के करारे शॉट और हरभजन सिंह का अनुभव भी टीम के लिए काफी मायने रखता है. युवाओं के आने से टीम मजबूत हुई है.
* किंग्स इलेवन पंजाब
मुरली विजय की कमी खलेगी. कप्तान मैक्सवेल फार्म में हैं. सेहवाग मेंटर हैं. वे चाहेंगे वोहरा, स्टोनिस और साहा अच्छा प्रदर्शन करें. टी नटराजन जैसा युवा तेज गेंदबाज भी अपना चयन सही साबित करना चाहेंगे.
* गुजरात लॉयन्स
कप्तान सुरेश रैना के लिए यह महत्वपूर्ण सत्र है. वह वनडे टीम से बाहर हैं. टीम की बात करें तो रवींद्र जडेजा के अनुपस्थित रहने तक ड्वेन ब्रॉवो को ऑलराउंडर की भूमिका में अधिक जिम्मेदारी निभानी होगी.
* कोलकाता नाइटराइडर्स
टीम गंभीर, सूर्य कुमार, उथप्पा व मनीष पांडे पर निर्भर होगी. यूसुफ जीवंत उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश करेंगे. रसेल के नहीं रहने मुश्किल बढ़ी है. उमेश, क्रिस वोक्स और ट्रेंट बोल्ट को उपयोग की संभावना है.
* दिल्ली डेयरडेविल्स
फिर से टीम के चयन में कोई चतुराई नहीं दिखायी है. कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हैं. डिकॉक की कमी खलेगी. तेज गेंदबाजों जहीर, शमी, मौरिस, कमिन्स व रबाडा पर टीम निर्भर रहेगी. मिश्रा ट्रंप कार्ड होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें