11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो इस कारण से शशांक मनोहर ने आईसीसी चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

दुबई : एक नाटकीय घटनाक्रम में शशांक मनोहर ने निजी कारणों का हवाला देकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया जबकि उनके दो साल के कार्यकाल के अभी आठ महीने ही पूरे हुए थे. 59 बरस के मनोहर ने आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन को अपना इस्तीफा ईमेल किया जिसमें इस […]

दुबई : एक नाटकीय घटनाक्रम में शशांक मनोहर ने निजी कारणों का हवाला देकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया जबकि उनके दो साल के कार्यकाल के अभी आठ महीने ही पूरे हुए थे. 59 बरस के मनोहर ने आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन को अपना इस्तीफा ईमेल किया जिसमें इस फैसले के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है.

वैसे उच्च पदस्थ सूत्र के अनुसार मनोहर ने यह फैसला इसलिये लिया क्योंकि ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई ने संवैधानिक और वित्तीय सुधारों को रोकने के लिए पर्याप्त समर्थन जुटा लिया है जिसे आईसीसी की अगली बोर्ड बैठक में पारित किया जाना था. किसी भी सुधारवादी कदम को पारित करवाने के लिए दो-तिहाई बहुमत की जरुरत पड़ती है लेकिन संभावना है कि बीसीसीआई बांग्लादेश, श्रीलंका और जिंबाब्वे को अपनी तरफ करने में सफल रहा है. पता चला है कि इसी कारण से मनोहर ने तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देने का फैसला किया है.

मनोहर ने इस्तीफा देते हुए पत्र में लिखा, ‘‘मुझे पिछले साल निर्विरोध आईसीसी का पहला स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया था। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की और सभी निदेशकों के सहयोग से बोर्ड के संचालन और सदस्य बोर्ड से जुड़े मामलों का फैसला करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष रहने का प्रयास किया.”
मनोहर ने कहा, ‘‘हालांकि निजी कारण से मेरे लिए यह संभव नहीं है कि मैं आईसीसी चेयरमैन के गरिमामयी पद पर बना रह पाउं और इसलिए तुरंत प्रभाव से चेयरमैन के रुप में इस्तीफा दे रहा हूं.” बाद में मनोहर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा कि उनके इस्तीफे का कारण निजी है. उन्होंने कहा ,‘‘ इसका आईसीसी के कामकाज या अन्य मसलों से कोई लेना देना नहीं है. निजी कारण मतलब वाकई निजी कारण हैं और मैं झूठ नहीं बोलता.”
मनोहर ने कहा, ‘‘मैं इस मौके पर सभी निदेशकों, प्रबंधन और आईसीसी के स्टाफ का मेरा समर्थन करने के लिए तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं. मैं आईसीसी को शुभकामना देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह नई उंचाइयां हासिल करे.” मनोहर ने पिछले साल बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ दिया था और इसका कारण यह बताया था कि वह लोढ़ा समिति की सिफारिशों को जस का तस लागू कराने में अक्षम हैं. उस समय बीसीसीआई में उनके आलोचकों ने कहा था कि आईसीसी में सुरक्षित स्थान के लिए वह डूबते जहाज तो छोड़कर चले गए हैं.
वह आईसीसी के पहले स्वतंत्र चेयरमैन बने लेकिन इस दौरान राजस्व साझा करने के फार्मूले को लेकर बीसीसीआई के साथ कई बार उनका टकराव हुआ. बीसीसीआई अधिकारियों का मानना था कि आईसीसी की अगुआई करने की निजी महत्वकांक्षा के कारण मनोहर ने बीसीसीआई के हितों पर ध्यान नहीं दिया.
उनके संवैधानिक सुधार के कदमों का बीसीसीआई और श्रीलंका ने कड़ा विरोध किया था. ऐसा समझा जाता है कि मनोहर के विकल्प का चयन अगले महीने कार्यकारी बोर्ड की बैठक में होगा. नियमों के तहत ऐसा व्यक्ति ही अध्यक्ष बन सकता है जो घरेलू बोर्ड में किसी पद पर नहीं हो. आईसीसी के सभी वर्तमान और पूर्व निदेशक चुनाव लड़ने के योग्य होंगे अगर चुनाव होते हैं तो. आईसीसी निदेशक उम्मीदवार को नामित करेंगे और हर निदेशक एक ही नामांकन दे सकेगा.
जिस उम्मीदवार को दो पूर्णकालिक निदेशकों का समर्थन हासिल होगा, वह चुनाव लडने के पात्र होंगे. आईसीसी ने कहा कि उसे मनोहर का इस्तीफा मिल गया है और पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद ही वह कोई बयान देगी. आईसीसी ने एक संक्षिप्त विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ आईसीसी इसकी पुष्टि करती है कि उसे चेयरमैन शशांक मनोहर का ईमेल मिला है जिसमें उन्होंने इस्तीफा दिया है. आईसीसी बोर्ड हालात का जायजा लेने के बाद आगे की कार्रवाई की घोषणा करेगा.”
मनोहर पिछले साल मई में बीसीसीआई अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद आईसीसी के पहले स्वतंत्र चेयरमैन बने थे. उन्होंने पद संभालने के बाद से बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तथा वेल्स क्रिकेट बोर्ड को सारे अधिकार सौंपे जाने का विरोध किया था. इस साल फरवरी में आईसीसी ने नये संविधान के तहत निर्णय लेने और वित्तीय मसलों में बिग थ्री का दबदबा खत्म कर दिया था लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला बोर्ड की अगले महीने होने वाली बैठक में लिया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें