13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या 2004 में मिली हार के इतिहास को दोहराने से रोक पायेगा भारत?

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में आज मैच के तीसरे ही दिन आस्ट्रेलिया ने जीत के लिए भारत के सामने 441 रन का लक्ष्य रख दिया है. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और भारत ने अपना दो विकेट मात्र 20 रन पर गंवा दिये. भारत […]

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में आज मैच के तीसरे ही दिन आस्ट्रेलिया ने जीत के लिए भारत के सामने 441 रन का लक्ष्य रख दिया है. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और भारत ने अपना दो विकेट मात्र 20 रन पर गंवा दिये. भारत के दोनों ओपनर सस्ते में निपट गये हैं. हालांकि 441 रन का लक्ष्य भारत जैसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम के लिए बड़ी बात नहीं है, लेकिन इस मैच में भारत का प्रदर्शन पहली पारी में जिस तरह का रहा है, वह कई सवाल खड़े कर रहा है.

2004 में भी इसी स्थिति में था भारत
वर्ष 2004 में नागपुर में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये मैच में भी कुछ इसी तरह की स्थिति बनी थी जब आस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 542 रन का लक्ष्य दिया था. उस मैच में भारत के दो विकेट नौ ही रन पर गिर गये थे और आस्ट्रेलिया ने यह मैच 342 रन से जीत लिया था. वहीं बंगलोर टेस्ट में भी आस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 456 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारत के दो विकेट 7 सात रन पर ही गिर गये थे और भारत ने यह मैच भी गंवा दिया था.
विराट कोहली पर टिकी थी उम्मीद
आस्ट्रेलिया द्वारा दिये गये लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारत की उम्मीद विराट कोहली पर टिकी थी, लेकिन वे मात्र 13 रन ही टीम के लिए जोड़ पाये, पहली पारी में भी विराट फ्लॉप रहे थे. हालांकि पिछले कई टेस्ट सीरीज से विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है. ऐसे में अब देखना यह है कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे टीम को किस ओर लेकर जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें