कोलकाता: सचिन तेंदुलकर पिछली बार जब यहां थे तब उन्होंने अपना 40वां जन्मदिन मनाया और इस बार वह यहां नियत तिथि से एक दिन बाद अपनी शादी की 18वीं सालगिरह मना रहे हैं.
टीम होटल के सूत्रों के अनुसार तेंदुलकर की पत्नी अंजलि यहां आ रही है और इस जोड़े की अपनी शादी की सालगिरह मनाने की योजना है. हालांकि वह एक दिन बाद सालगिरह मना रहे हैं.
तेंदुलकर 24 मई 1995 को अंजलि के साथ परिणय सूत्र में बंधे थे. होटल के एक कर्मचारी ने कहा, ‘‘हमें उनकी योजना के बारे में पता नहीं है लेकिन हमें जानकारी मिली है कि अंजलि आज शाम को यहां पहुंच रही है. शायद वे केक काटें.’’