जयपुर : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग का मामला कई लोगों को अपने लपेटे में ले रहा है. अब तक खिलाडियों सहित बॉलीवुड के सितारे और सीएसके के सीईओ भी गिरफ्तार हो चुके हैं.
अब खबरें आ रही हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी बुकीज से तोहफे लिये हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उस तोहफे का फिक्सिंग से कोई संबंध है या नहीं.
समाचार चैनलों की मानें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को जयपुर में एक जाने माने समूह ने 4.5 लाख रूपए के गिफ्ट दिए थे. हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह गिफ्ट फिक्सिंग से संबंधित है या नहीं,लेकिन गिफ्ट लेने के बाद गेल भी शक के दायरे में आ गए हैं.
एसएमएस स्टेडियम में 29 अप्रैल को आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच लीग मैच खेला गया था,जिसे आरआर ने जीता था. मैच के दूसरे दिन ज्वैलर समूह ने गेल को अपने शोरूम पर बुलाया था जहां उन्हें यह गिफ्ट दिया गया था. वहीं,स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार एक्टर विंदु दारा सिंह और क्रिकेटर श्रीसंत इस शोरूम पर जा चुके हैं. कहा जा रहा है कि गेल इस शोरूम पर करीब एक घंटे तक रूके थे.