केपटाउन : आस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से न्यूलैंड्स में शुरु हो रहे निर्णायक तीसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका चयन को लेकर दुविधा में हैं और दूसरा टेस्ट 231 रन से जीतने वाली टीम में दो बदलाव तय है.
चयनकर्ताओं ने तीसरे टेस्ट के लिये 16 सदस्यीय टीम चुनी है. बायें हाथ के तेज गेंदबाज वेन परनेल ग्रोइन की चोट के शिकार है जिससे उनका खेलना तय नहीं है. रियान मैकलारेन को टीम में रखा गया है.
टीम : ग्रीम स्मिथ (कप्तान), अल्विरो पीटरसन, हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, डीन एगर, रियान मैकलारेन, रोबिन पीटरसन, वेर्नोन फिलैंडर, डेल स्टेन, मोर्नी मोर्कल, किंटोन डिकाक, रोरी क्लेनवेल्ट, काइल एबोट, थामी सोलेकिले.