11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय माल्या आइपीएल फिक्सिंग के जरिये 100-200 करोड़ रुपये कमाते हैं: विंदू

विंदू ने लगाये शरद पवार, एन श्रीनिवासन और विजय माल्या पर आरोप एक आइपीएल से 100-200 करोड़ कमाते हैं विजय माल्या नयी दिल्ली : बॉलीवुड कलाकार विंदू दारा सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं. उन्होंने एक निजी टेलीविजन चैनल से बातचीत में दावा किया है कि पूरा का […]

विंदू ने लगाये शरद पवार, एन श्रीनिवासन और विजय माल्या पर आरोप

एक आइपीएल से 100-200 करोड़ कमाते हैं विजय माल्या

नयी दिल्ली : बॉलीवुड कलाकार विंदू दारा सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं. उन्होंने एक निजी टेलीविजन चैनल से बातचीत में दावा किया है कि पूरा का पूरा आइपीएल ही फिक्स है और इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं.

उन्होंने आइपीएल फिक्सिंग कांड के खुलासे के पीछे मौजूदा बीसीसीआइ अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी की जंग को जिम्मेदार बताया.

गत वर्ष आइपीएल फिक्सिंग को लेकर गिरफ्तार और फिर जमानत पर रिहा हुए विंदू दारा सिंह ने दावा किया ललित मोदी किसी भी सूरत में एन श्रीनिवासन को बोर्ड से बाहर करना चाहते थे और शरद पवार ने इसमें ललित मोदी की मदद की. विंदू दारा सिंह ने खुद को इस मामले में छोटी मछली बताया, जो थोड़ी बहुत सट्टेबाजी किया करता था.

विंदू ने आइपीएल फिक्सिंग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिक सह लिकर किंग विजय माल्या पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. उनके मुताबिक विजय माल्या एक आइपीएल से फिक्सिंग के जरिये 100-200 करोड़ रुपये आसानी से कमाते हैं.

श्रीसंत को बताया निर्दोष

विंदू दारा सिंह ने बातचीत में आश्चर्यजनक रूप से क्रिकेटर एस श्रीसंत को निर्दोष बताया. उन्होंने कहा कि श्रीसंत मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं हो सकता और इसके पीछ उसने तर्क भी दिये. विंदू ने कहा कि मान लो कि मैं श्रीसंत हूं. मुझसे एक ओवर में 14 रन देने को कहा गया है. इसके लिए मैं पहली दो गेंदों पर ही दो चौके दे दूंगा.

तभी उस ओवर में 14 रन दिये जा सकते हैं. श्रीसंत ने पहली चार गेंदों पर सिर्फ छह रन दिये थे. क्या गारंटी थी कि आखिरी दो गेंदों पर दो चौके लग ही जाते. फिक्सिंग करने वाला गेंदबाज ऐसा नहीं करेगा. श्रीसंत के खिलाफ लगाये गये आरोप बकवास हैं. वह सौ फीसदी दोषी नहीं है. मुझे यकीन है कि उसे गलत फंसाया गया है.

चार टीमों में मोदी की हिस्सेदारी

विंदू दारा सिंह ने दावा किया कि ललित मोदी की आइपीएल की चार टीमों में हिस्सेदारी है. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी ने 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए आइपीएल-2 में करोड़ों रुपये कमाये. उन्होंने कहा कि उस आइपीएल में अगर होटल का बिल एक मिलियन डॉलर आता था, तो मोदी इसे दो मिलियन डॉलर बताते थे और एक मिलियन डॉलर खुद डकार जाते थे. विंदू ने शशि थरूर पर भी आइपीएल में पैसा लगाने का आरोप लगाया.

शरद पवार के बारे में विंदू ने कहा कि कोई भी इस मराठा राजनेता से टक्कर नहीं ले सकता है. उन्होने कहा कि शरद पवार से दुश्मनी मोल लेकर कोई भी मुंबई और महाराष्ट्र में नहीं रह सकता है. ये उनसे लड़ रहे हैं और हमें भुगतना पड़ रहा है.

विंदू का पूरा इंटरव्यू

रिपोर्टर : फिक्सिंग का मामला सामने कैसे आया?

विंदू : पूरा मामला ललित मोदी और एन श्रीनिवासन के बीच जंग का है. हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है. हमने कुछ नहीं किया. इसके बावजूद हमें इसमें घसीटा गया. ललित मोदी को श्रीनिवासन से हिसाब बराबर करने का मौका चाहिए था. मुझे सट्टेबाजी के छोटे-मोटे आरोप में हिरासत में रखा गया. मुझे श्रीनिवासन जैसी बड़ मछलियों को पकड़ने के लिए चारे के तौर पर इस्तेमाल किया गया.

रिपोर्टर : क्या पुलिस ने पूछताछ में आपको बहुत परेशान किया?

विंदू : बहुत ज्यादा नहीं. पुलिस ने मुझसे कहा कि तुमने कुछ नहीं किया है, लेकिन हमारे ऊपर शरद पवार साहब का दबाव है. जब तक श्रीनिवासन पकड़ में नहीं आ जाता है, तुम्हें यहां रहना होगा. तुम्हें यहां 10-15 दिन या पूरा महीना रहना होगा. पवार साहब ने यह सब किया. उनकी तुलना में हम कुछ नहीं हैं. हम चीटियां हैं. हमें बस चुप रहना है.

रिपोर्टर : ललित मोदी को श्रीनिवासन से हिसाब बराबर करना था. उन्होंने आपका इस्तेमाल क्यों किया?

विंदू : गुरुनाथ श्रीनिवासन के दामाद हैं. अगर गुरुनाथ के खिलाफ कुछ भी साबित होता है तो इसका मतलब..

(विंदू ने बातचीत में यह भी दावा किया कि गुरुनाथ ने सट्टेबाजी में बड़ी रकम गंवा दी थी और पूरा आइपीएल फिक्स था.)

रिपोर्टर : एक कॉमन मैन के नाते मैं जानना चाहता हूं कि क्या सब कुछ फिक्स था?

विंदू : सौ फीसदी फिक्स.

रिपोर्टर : क्या टीम मालिकों को इसकी जानकारी थी?

विंदू : विजय माल्या को छोड़ कर किसी को कुछ नहीं पता था. माल्या खुद सट्टेबाजी में शामिल थे. वह एक आइपीएल से 100-200 करोड़ रुपये कमाते हैं.

रिपोर्टर : क्या फिल्म स्टार्स भी फिक्सिंग में शामिल हैं?

विंदू : फिल्म स्टार्स सट्टा लगाते हैं. लेकिन, वे सितारे फिक्सिंग में शामिल नहीं हैं.

रिपोर्टर : खिलाड़ी फिक्सिंग के लिए तैयार कैसे हो जाते हैं?

विंदू : ये लोग खिलाड़ियों को आसानी से 14-15 करोड़ रुपये दे सकते हैं. ये खिलाड़ी भारत की ओर से खेलते हुए कभी इतनी रकम हासिल करने के बारे मे ंसोच भी नहीं सकते. उन्हें भारत के लिए खेलने से एक मैच से एक लाख रुपये या 25 हजार रुपये मिलते हैं.

रिपोर्टर : क्या फिक्सिंग आइपीएल तक सीमित है?

विंदू :जो खिलाड़ी आइपीएल के मैच फिक्स करते हैं वह अंतरराष्ट्रीय मैच भी फिक्स करते हैं. आइपीएल के दौरान उनमें दोस्ती होती है. वाटसन, स्मिथ, पोंटिंग सब एक साथ रहते हैं, उनमें दोस्ती बढ़ती है और साथ ही फिक्सिंग का दायरा भी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें