13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसीम अकरम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

कराची : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम के खिलाफ आज यहां एक सत्र न्यायालय ने जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया क्योंकि वह एक सेवानिवृत मेजर के खिलाफ दायर अपने मामले की 31 सुनवाईयों के दौरान उपस्थित नहीं हुए. अकरम ने अगस्त 2015 में मेजर अमीनुर रहमान के खिलाफ सड़क दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज […]

कराची : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम के खिलाफ आज यहां एक सत्र न्यायालय ने जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया क्योंकि वह एक सेवानिवृत मेजर के खिलाफ दायर अपने मामले की 31 सुनवाईयों के दौरान उपस्थित नहीं हुए.

अकरम ने अगस्त 2015 में मेजर अमीनुर रहमान के खिलाफ सड़क दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज किया था. मेजर की गाड़ी अकरम की मर्सीडीज से टकरा गयी थी जिसके बाद सेवानिवृत सैन्य अधिकारी ने रिवाल्वर निकालकर हवा में गोली चला दी थी.

सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से यह मसला सुलझा दिया था और इसलिए कोई भी मामले की सुनवाई में उपस्थित नहीं हुआ. सत्र न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 17 जनवरी मुकर्रर की है और पुलिस को निर्देश दिये हैं कि वह अकरम की उपस्थिति सुनिश्चित करे. यह तेज गेंदबाज अभी पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला के संबंध में अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें