17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल फाइनल में फिर भिड़ेंगे चेन्नई और मुंबई

कोलकाता: मुंबई इंडियन्स ने आखिरी क्षणों में रोमांचक मोड़ पर पहुंचने वाले वाले दूसरे क्वालीफायर में आज यहां राजस्थान रायल्स को चार विकेट से हराकर आईपीएल छह के फाइनल में कदम रखा. मुंबई खिताब के लिये फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगा जिसने उसे पहले क्वालीफायर में हराया था. भारी बारिश के कारण खेल जब […]

कोलकाता: मुंबई इंडियन्स ने आखिरी क्षणों में रोमांचक मोड़ पर पहुंचने वाले वाले दूसरे क्वालीफायर में आज यहां राजस्थान रायल्स को चार विकेट से हराकर आईपीएल छह के फाइनल में कदम रखा. मुंबई खिताब के लिये फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगा जिसने उसे पहले क्वालीफायर में हराया था.

भारी बारिश के कारण खेल जब घंटा देरी से शुरु हुआ तो रायल्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान राहुल द्रविड़ ने 37 गेंदों पर 43 रन और दिशांत याग्निक (17 गेंद पर नाबाद 31) की आखिरी क्षणों में तेजतर्रार पारी से छह विकेट पर 165 रन बनाये. रन बनाये. स्टुअर्ट बिन्नी ने भी 17 गेंद पर 27 रन का योगदान दिया.

मुंबई की तरफ से फिर से सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 44 गेंदों पर 62 रन की शानदार पारी खेली जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं. उन्होंने इस बीच आदित्य तारे (27 गेंद पर 35 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 70 और दिनेश कार्तिक (17 गेंद पर 22 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 55 रन की साङोदारी की. मुंबई ने बीच में 16 गेंद के अंदर चार विकेट गंवाये लेकिन आखिर में वह छह विकेट पर 169 रन बनाकर दूसरी बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने में सफल रहा.

मुंबई की जीत की नींव हरभजन सिंह ने रखी. उन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट लिये और रायल्स को अच्छी शुरुआत का अधिक फायदा नहीं उठाने दिया. उनके अलावा कीरोन पोलार्ड ने छह रन देकर दो विकेट हासिल किये. हरभजन ने आखिर में विजयी चौका भी लगाया. मुंबई इससे पहले वह 2010 में फाइनल में पहुंचा था और संयोग से तब भी उसका सामना चेन्नई से था. मुंबई उस मैच में 22 रन से हार गया था और अब वह रविवार को यहां चेन्नई से बदला चुकता करने की कोशिश करेगा.

मुंबई की तरफ से स्मिथ की तुलना में तारे ने अधिक तेजी दिखायी. उन्होंने जेम्स फाकनर का छक्के और शेन वाटसन का दो चौकों से स्वागत किया. स्मिथ ने विक्रमजीत मलिक पर दो चौके जड़कर अपने तेवर दिखाये तो तारे ने सिद्धार्थ त्रिवेदी की गेंद लांग आन पर छह रन के लिये भेजी. द्रविड़ ने ऐसे में गेंदबाजी में लगातार बदलाव किये और आखिर में उन्हें सफलता भी मिल गयी. केवोन कूपर दसवां ओवर करने के लिये आये और उन्होंने अपनी पहली गेंद पर ही तारे को गलत टाइमिंग से शाट लगाने के लिये मजबूर करके लांग आन पर कैच करवा दिया. तारे ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये. स्मिथ हालांकि तब तक अपने रंग में लौट आये थे और नये बल्लेबाज कार्तिक उनका साथ देने के लिये पूरी तरह से तैयार थे. कूपर के अगले ओवर में 16 रन बने जिसमें कार्तिक के दो चौके शामिल हैं. स्मिथ ने फाकनर की गेंद को मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजकर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर वाटसन पर भी छक्का जड़ा. रायल्स ने यहां पर सात रन के अंदर कार्तिक, कप्तान रोहित शर्मा (2) और स्मिथ को आउट करके वापसी की अच्छी कोशिश की. पोलार्ड (11) भी एक छक्का जड़कर पवेलियन लौट गये. अंबाती रायुडु 11 गेंद पर 17 रन बनाये लेकिन वह भी आखिर ओवर में आउट हो गये. वाटसन के इस ओवर में रिषि धवन (नाबाद चार) और हरभजन (नाबाद छह) ने चौके जड़कर रायल्स की उम्मीदें तोड़ी. इससे पहले द्रविड़ और अंजिक्य रहाणे (18 गेंद पर 21 रन) ने पहले विकेट के लिये 44 रन जोड़कर रायल्स को अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन इसके बाद वह हरभजन के स्पिन जाल में फंस गयी. द्रविड़ ने मिशेल जानसन पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद प्रज्ञान ओझा को भी यही सबक सिखाया लेकिन दूसरे छोर पर रहाणो ने अभी अपने तेवर दिखाने शुरु ही किये थे कि हरभजन ने अपने पहले ओवर में ही उनका लेग स्टंप उखाड़ दिया. हरभजन ने इसके बाद वाटसन (6) के रुप में मुंबई को बड़ी सफलता दिलायी. वाटसन ने स्वीप करने के प्रयास में स्क्वायर लेग पर आसान कैच थमाया. संजू सैमसन खाता भी नहीं खोल पाये और लेसिथ मालिंगा की धीमी गेंद पर चकमा खाकर मिडविकेट पर हरभजन को कैच दे बैठे.बिन्नी ने ओझा पर पारी का पहला छक्का भी जमाया लेकिन हरभजन ने अपने चौथे और आखिरी ओवर में द्रविड़ की पारी की अंत किया. द्रविड़ फ्लिक करने की कोशिश में सही टाइमिंग से शाट नहीं लगा पाये और मिडविकेट पर रोहित को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके लगाये. रोहित ने 15वें ओवर के बाद पोलार्ड को एक ओवर के लिये गेंद सौंपी और उन्होंने पहले बिन्नी और फिर केवोन कूपर को आउट किया. रायल्स की एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत के नायक ब्रैड हाज (20 गेंदों पर नाबाद 19) और याग्निक ने सातवें विकेट के लिये 27 गेंदों पर 57 रन की अटूट साङोदारी करके टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. मालिंगा आखिरी ओवर में अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं रख पाये. इस ओवर में आठ अतिरिक्त रनों सहित 18 रन बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें