14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवीं और आखिरी टेस्‍ट मैच के लिए चेन्‍नई पहुंची टीम इंडिया

चेन्‍नई : इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट श्रृंखला 3-0 से जीत लेने के बाद उत्‍साह से भरी टीम इंडिया आज पांचवें और आखिरी टेस्‍ट मैच खेलने के लिए चेन्‍नई पहुंच गयी है. पूरी टीम आज शाम चेन्‍नई पहुंची. कप्‍तान विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने कल इंग्‍लैंड की टीम पर पारी […]

चेन्‍नई : इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट श्रृंखला 3-0 से जीत लेने के बाद उत्‍साह से भरी टीम इंडिया आज पांचवें और आखिरी टेस्‍ट मैच खेलने के लिए चेन्‍नई पहुंच गयी है. पूरी टीम आज शाम चेन्‍नई पहुंची.

कप्‍तान विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने कल इंग्‍लैंड की टीम पर पारी और 36 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत में कप्‍तान विराट कोहली का शानदार दोहरा शतक शामिल है. कोहली के अलावा मुरली विजय ने भी शतक जमाया. बल्‍लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद स्पिनर आर अश्विन ने अंग्रेजों का अपनी फिरकी में खुब नचाया और खेल के पहले ही सेशन में इंग्‍लैंड की पूरी टीम को आउट कर पवेलियन भेज दिया. चौथे टेस्‍ट में अश्विन ने दोनों पारियों में 6-6 विकेट लिये.

बहरहाल टीम इंडिया अपने आखिरी टेस्‍ट को भी जीतकर अपने विजयी अभियान को जारी रखने की कोशिश करेगा. चेन्‍नई में वरदा तूफान के कहर को देखते हुए ऐसा माना जा रहा था यहां आखिरी टेस्‍ट मैच नहीं कराया जा सकेगा, लेकिन आज खबर आयी कि भीषण तूफान के बाद भी पिच और मैदान को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा और मैच खेला जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें