बैंकाक : भारतीय महिला क्रिकेटरों ने आज यहां एशिया कप में अपना दबदबा जारी रखते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पराजित कर छठे चरण में छठा खिताब अपनी झोली में डाला. अनुभवी मिताली राज ने नाबाद 73 रन की पारी खेली जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 121 रन बनाये.
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मिताली को टी20 कप्तानी से हटा दिया गया था. इसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को छह विकेट पर 104 रन ही बनाने दिये और टीम को 17 रन से जीत दिलायी. गेंदबाजी में स्टार एक बार फिर बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट रही जिन्होंने अपने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाये.
यह दूसरी बार है जब भारत ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान को शिकस्त दी हो, लीग चरण में उसने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम इससे पहले फाइनल तक के सफर तक पांच मैचों में पराजित नहीं हुई. भारतीय टीम के लिये यह एक तरह से बदला चुकता करने जैसा था जो मार्च में घरेलू मैदान पर विश्व टी20 के दौरान पाकिस्तान से पराजित हो गयी थी.
हाल में आईसीसी ने पाकिस्तान के साथ नहीं खेलने के लिये उनके छह अंक काट दिये थे. इस यादगार जीत से भारतीय टीम ने इस महाद्वीप की प्रतियोगिता में अपना शानदार रिकार्ड भी कायम रखा जिसने अभी तक हुए छह चरण में सभी में खिताब अपने नाम किया है. हालांकि 2004 से शुरू हुए पहले चार चरण 50 ओवर के प्रारुप में खेले गये थे और इसके बाद दो चरण छोटे प्रारुप में खेले गये. पिछला चरण 2012 में ग्वांग्झू में खेला गया था और फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ट्राफी अपने नाम की थी.