मुंबई : चंडीगढ़ के फतेहपुर साहिब में जब युवराज सिंह अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ परिणय सूत्र में बंध रहे थे तो दूसरी ओर मुंबई में भारत को एक और युवराज मिल गया. दरअसल मुंबई में एक भारतीय खिलाड़ी ने युवी की ही तर्ज पर 6 गेंद में 6 छक्के जड़ दिया. युवराज की ही तरह यह खिलाड़ी भी बांये हाथ का बल्लेबाज है.
23 साल के सागर मिश्र ने यह कारनामा कर दिखाया है. सागर ने टाइम्स शील्ड बी डिविजन के टूर्नामेंट में वेस्टर्न रेलवे की ओर से आरसीएफ के खिलाफ यह कारनामा किया और 6 गेंद पर ही 6 छक्के जड़ दिया. अपनी टीम के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आये सागर ने आरसीएफ के स्पिनर तुषार कुमार के ओवर में सभी छह गेंद पर 6 छक्के जड़ दिया और युवराज सिंह के कल्ब में शामिल हो गये.