13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को मिला एक और सिक्‍सर किंग, 6 गेंद में जड़ दिया 6 छक्‍के

मुंबई : चंडीगढ़ के फतेहपुर साहिब में जब युवराज सिंह अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ परिणय सूत्र में बंध रहे थे तो दूसरी ओर मुंबई में भारत को एक और युवराज मिल गया. दरअसल मुंबई में एक भारतीय खिलाड़ी ने युवी की ही तर्ज पर 6 गेंद में 6 छक्‍के जड़ दिया. युवराज की […]

मुंबई : चंडीगढ़ के फतेहपुर साहिब में जब युवराज सिंह अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ परिणय सूत्र में बंध रहे थे तो दूसरी ओर मुंबई में भारत को एक और युवराज मिल गया. दरअसल मुंबई में एक भारतीय खिलाड़ी ने युवी की ही तर्ज पर 6 गेंद में 6 छक्‍के जड़ दिया. युवराज की ही तरह यह खिलाड़ी भी बांये हाथ का बल्‍लेबाज है.

23 साल के सागर मिश्र ने यह कारनामा कर दिखाया है. सागर ने टाइम्‍स शील्‍ड बी डिविजन के टूर्नामेंट में वेस्‍टर्न रेलवे की ओर से आरसीएफ के खिलाफ यह कारनामा किया और 6 गेंद पर ही 6 छक्‍के जड़ दिया. अपनी टीम के लिए नंबर चार पर बल्‍लेबाजी करने आये सागर ने आरसीएफ के स्पिनर तुषार कुमार के ओवर में सभी छह गेंद पर 6 छक्‍के जड़ दिया और युवराज सिंह के कल्‍ब में शामिल हो गये.

* अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्‍के का रिकॉर्ड केवल दो खिलाडियों के नाम
अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 6 गेंद पर 6 छक्‍के लगाने वाले केवल दो बल्‍लेबाज हैं. एक तो दक्षिण अफ्रीका के बल्‍लेबाज हर्शल गिब्‍स ने 2007 में वनडे मैच के दौरान 6 गेंद पर 6 छक्‍के जमाये और उसके बाद भारत के युवराज सिंह ने 2007 में ही इंग्‍लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में स्‍टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंद पर 6 छक्‍के जमाये थे. इसके अलावा फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में छक्‍के लगाने वाले खिलाडियों में भारत के रवि शास्‍त्री, गैरी सोबर्स, ऐलेक्‍स हेल्‍स हैं. अब इस लिस्‍ट में सागर मिश्रा का नाम भी जुड़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें