11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ने 250वां टेस्‍ट जीतकर इतिहास रचा, जानें मैच से जुड़ी पांच खास बातें

कोलकाता : भारत ने आज यहां ईडन गार्डन्स पर शानदार आलराउंड प्रदर्शन करते हुए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड को 178 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना लिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में […]

कोलकाता : भारत ने आज यहां ईडन गार्डन्स पर शानदार आलराउंड प्रदर्शन करते हुए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड को 178 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना लिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष से हटाकर शिखर पर काबिज हो गया. कोलकाता टेस्‍ट भारत के लिए कई मायनों में खास रहा है और इसे लंबे से समय तक याद भी रखा जाएगा.

कोलकाता टेस्‍ट की खास बातें
1. 250वें मैच में भारत ने दर्ज की बड़ी जीत – भारत के लिए कोलकाता टेस्‍ट ऐति‍हासिक रहा है. यह भारत का 250वां घरेलू टेस्‍ट मैच था. इसमें शानदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने इतिहास रच डाला है. इससे पहले भारत ने कानपुर में अपना 500वां टेस्‍ट मैच में भी शानदार जीत दर्ज की थी.
2. कोलकाता में भारत की चौथी बड़ी जीत – कोलकाता में भारत की यह चौथी बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने कोलकाता के इडन गार्डन्‍स में तीन बड़ी जीत दर्ज की थी. इसी मैदान पर भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया,पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड की टीम को बड़े अंतर से हरा चुका है. 1961 में भारत ने इंग्‍लैंड की टीम को 187 रन के अंतर से हराया था, 2001 में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को 171 रन के अंतर से और इसी मैदान पर भारतीय टीम ने 2005 में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तानी टीम को 195 रन से हराया था. हालांकि इसी मैदान पर भारतीय टीम इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से 329 के भारी अंतर से हार चुका है और यह इस मैदान की सबसे बड़ी हार भी है.
3. भारत ने क्रिकेट में कर दिया पाकिस्‍तान के खिलाफ सर्जिकल स्‍ट्राइक – भारत के लिए यह टेस्‍ट मैच इस मायने में भी खास है क्‍योंकि आज भारत ने न्‍यूजीलैंड को भारी अंतर से हराया और फिर से आइसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर एक पर कब्‍जा जमा लिया है. भारत ने पाकिस्‍तान को अधिक दिनों तक नंबर पर बने रहने का जश्‍न नहीं मनाने दिया और उसे कुछ ही दिनों में हटाकर उससे नंबर एक का ताज छीन लिया.
4. साहा ने 55 साल पहले बने रिकॉर्ड की बराबरी की – इस टेस्‍ट मैच को भारत के विकेट कीपर बल्‍लेबाज ऋद्धिमान साहा की बेहतरीन पारी के लिए भी याद किया जाएगा. साहा ने 55 साल पहले बने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. साहा ने कोलकाता टेस्‍ट की दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक बनाया और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे विकेट कीपर बल्‍लेबाज बन गये हैं. इससे पहले यह कारनामा 1961 में वेस्‍टइंडीज के विकेट कीपर बल्‍लेबाज जेरी एलेक्‍सेंडर ने किया था. हालांकि भारत की ओर से महेंद्र सिंह धौनी ने चार बार यह करनामा कर दिखाया है.
5. भुवनेश्वर का टेस्‍ट में तीसरा बेहतरीन प्रदर्शन – कोलकाता टेस्‍ट में भवुनेश्वर कुमार ने भी शानदर गेंदबाजी करते हुए कैरियर का तीसरा बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. दोनों पारियों को मिलाकर भुवनेश्वर ने छह विकेट चटकाये, जिसमें उन्‍होंने पहली पारी में पांच विकेट लिये. इसके साथ भुवनेश्वर ने तीन बार पांच विकेट अपने टेस्‍ट कैरियर में पांच विकेट ले लिया है. भुवी ने अपने कैरियर में एक बार छह विकेट भी लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें