कोलकाता :भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन आज भारत द्वारा न्यूजीलैंड को जीत के लिए दिये गये 376 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने अबतक एक विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाये हैं. इससे पहलेलंच तक बिना कोई विकेट खोये 55 रन बना लिये थे. इससे पहले आज सुबह भारत की पारी 263 रन पर सिमट गयी और भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 376 रन का लक्ष्य दिया. आज सुबह कल के स्कोर से आगे खेलने के लिए भुवनेश्वर कुमार और ऋद्धिमान साहा उतरे. साहा ने अपना अर्द्धशतक जड़ा.
इससे पहलेरोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा मैदान इडन गार्डेंस पर फॉर्म में वापसी करते हुए रविवार को यहां 82 रन की शानदार पारी खेली तथा रिद्विमान साहा के साथ विषम परिस्थितियों में शतकीय साझेदारी निभायी, जिससे भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बढ़त 300 रनों के पार पहुंचाकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच पर मजबूत शिकंजा कस दिया.
न्यूजीलैंड को पहली पारी में 204 रन पर समेटकर 112 रन की बढ़त बनाने वाले भारत ने खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 227 रन बनाये. इस तरह से उसकी कुल बढ़त 339 रन हो गयी. इडन गार्डेंस पर अब तक किसी विदेशी टीम का चौथी पारी में सर्वोच्च स्कोर 233 रन है, जो इंगलैंड ने 1961-62 में बनाया था. इसलिए न्यूजीलैंड के लिए चुनौती काफी कड़ी हो गयी है.
रोहित और साहा ने की 103 रनों की साझेदारी
पहली पारी में 316 रन बनानेवाले भारत ने कप्तान विराट कोहली की 45 रनों की पारी के बावजूद दूसरी पारी में एक समय छह विकेट पर 106 रन बनाये थे. इसके बाद रोहित और साहा (नाबाद 39) ने 103 रन जोड़े जो इडन गार्डेंस पर पिछले पांच टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से सातवें विकेट के लिए चौथी शतकीय साझेदारी है. स्टंप उखड़ने के समय साहा के साथ भुवनेश्वर कुमार आठ रन पर खेल रहे थे. इडन गार्डेंस पर वनडे में सर्वाधिक 264 रन और टेस्ट मैचों में अपना पहला शतक लगाने वाले रोहित ने शुरू में संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन बाद में उन्होंने अपने सदाबहार अंदाज में कुछ आकर्षक शॉट भी लगाये.
बायें हाथ के अंगूठे के एक्सरे के लिए धवन अस्पताल में
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को बायें हाथ के अंगूठे के स्कैन के लिए रविवार को शहर के अस्पताल ले जा गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में तेेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद दो बार उनके अंगूठे में लगी थी. भारत ने दूसरे टेस्ट में अपनी कुल बढ़त 339 रनों तक पहुंचा दी है. टीम के मीडिया मैनेजर ने कहा कि शिखर को स्कैन के लिए ले जाया गया है. हम सिर्फ चोट का आकलन कर रहे हैं. बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज धवन को असमान उछाल लेती पिच पर काफी परेशानी और उन्हें 14 गेंद बाद खाता खोला और इस दौरान बोल्ट की गेंद दो बार उनके अंगूठे पर लगी जिस पर उन्हें पट्टी बंधवानी पड़ी.उन्हें आउट होने के बाद एक्स रे के लिए अस्पताल ले जाया गया और रिपोर्ट का इंतजार है.