रांची : पिछले मैच में वीर मराठी को उसी की धरती पर हरानेवाली भोजपुरी दबंग की अगली भिड़ंत दो फरवरी को बंगाल टाइगर से होगी. यह मैच चेन्नई में खेला जायेगा. मनोज तिवारी की अगुवाई वाली भोजपुरी दबंग में रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, विक्रांत सिंह, सुशील सिंह, परवेश लाल यादव, उदय तिवारी, प्रकाश जैस, आदित्य ओझा, अयाज खान, जय यादव, वैभव सिंह और सूर्या शामिल हैं. टीम के कोच संतोष सिंह व मैनेजर रंजन सिन्हा हैं. टीम के मालिक केबीजे ग्रुप के स्वामी और इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड के अध्यक्ष मोहित कंबोज हैं.
टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने कहा कि यह मैच जीतना जरूरी है, ताकि हम सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर सकें. दूसरी ओर बंगाल टाइगर के खिलाड़ी भी जीत के प्रति आश्वस्त हैं. टीम के कप्तान जिस्सू ने बताया कि भोजपुरी दबंग की टीम शानदार है, लेकिन हम यह मैच जीतने की कोशिश करेंगे. बंगाल टाइगर की टीम निर्माता निर्देशक बोनी कपूर, उनकी पत्नी श्रीदेवी और अभिनेता पुत्र अर्जुन कपूर की मालिकाना हकवाली टीम है