नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा पैनल बीसीसीआइ से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए 28 अगस्त को बैठक करेगा, जिसमें बोर्ड के खिलाफ मिली कई शिकायतें भी शामिल होंगी. पैनल से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बुधवार को कहा (बोर्ड के खिलाफ मिली कई शिकायतों को देखते हुए लोढ़ा समिति 28 अगस्त रविवार को नयी दिल्ली में आपात बैठक करेगी. मिली शिकायतें किस संबंध में है, इस बारे में पूछने पर सूत्र ने कहा) यह गोपनीय है.
इस बैठक के स्थल पर भी अभी फैसला नहीं हुआ है. बीसीसीआइ का अपनी आम सालाना बैठक 21 सितंबर को करने की घोषणा करने का मुद्दा भी चर्चा में शामिल होगा. पूरी संभावना है कि समिति अपने विवेकाधिकार का इस्तेमाल करते हुए इस बैठक को ‘अमान्य’ घोषित करेगी.
बीसीसीआइ 11 बिंदु के सुधार को लागू करने के संबंध में अपनी पहली अनुपालन रिपोर्ट 15 अक्तूबर तक सौंपने के लिए तैयार है. हालांकि बीसीसीआइ की पिछले सोमवार को हुई कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान फैसला हुआ कि बोर्ड अपनी समीक्षा याचिका के फैसले का इंतजार करेगा, जो उसने उच्चतम न्यायालय में दायर की है.