दुबई : भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे टेस्ट के स्थल क्वींस पार्क ओवल की आउटफील्ड को मैच रैफरी ने ‘खराब’ करार किया है क्योंकि इस पर शुरुआती दिन केवल 22 ओवर ही फेंके जा सके थे. इसके बाद आउटफील्ड खेलने लायक नहीं थी और लगातार चार दिन तक इस पर कोई खेल नहीं हो सका. इसी कारण यह मैच ड्रा रहा, जिससे भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में अपने शीर्ष स्थान का बचाव नहीं कर सकी.
डरबन में किंग्समीड की आउटफील्ड को भी मैच रैफरी ने खराब करार किया है जिस पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट खेला गया था. आईसीसी मैच रैफरियों के एमिरेट्स एलीट पैनल के एंडी पाइक्रोफ्ट और रंजन मदुगले ने आईसीसी पिच और आउटफील्ड आकलन प्रक्रिया की तीसरी धारा के अंतर्गत अपनी रिपोर्ट आईसीसी को सौंप दी है जिसमें उन्होंने आउटफील्ड के स्तर पर चिंता व्यक्त की है.
आईसीसी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘रिपोर्ट क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को भेज दी गयी है जिनके पास अब अपनी प्रतिक्रिया देने के लिये 14 दिन का समय है. ” क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के जवाब की समीक्षा आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्योफ एलार्डिस और मदुगले करेंगे जबकि एलार्डिस और डेविड बून वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया का आकलन करेंगे.