एंटीगा : भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार शुरुआत की और कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक (143*) और ओपनर शिखर धवन (84) की दमदार पारी की बदौलत टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 302 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और आर. अश्विन (22 रन बनाकर) क्रीज पर अपना जौहर दिखा रहे हैं. पहले दिन वेस्ट इंडीज की गेंदबाजी बिल्कुल बेअसर साबित हुई और भारतीय बल्लेबाजों ने खुलकर चारों ओर शॉट लगाए.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सातवें ओवर में ही टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया. ओपनिंग करने मैदान में उतरे मुरली विजय मात्र 7 रन बनाकर गेब्रिएल की बॉल पर ब्रेथवेट को कैच दे बैठे. इस समय टीम का स्कोर 14 रन था. इसके बाद मैदान में चेतेश्वर पुजारा आए जो कुछ खास नहीं कर पाए और टीम में केवल 16 रन जोडकर बिशू का शिकार बने. पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान विराट कोहली पहुंचे और खुलकर खेलना शुरू कर दिया.
कुछ वक्त तक शिखर और विराट की जोड़ी आक्रमक दिख रही थी. लेकिन टी-ब्रेक से कुछ देर पहले बिशू ने धवन को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. चौथे बल्लेबाज के रूप में मैदान में अजिंक्य रहाणे आए और अपनी बल्लेबाजी का अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन जब ने 22 रन के निजी स्कोर पर थे, तभी वे बिशू की एक साधारण बॉल पर उन्होंने ब्रावो को कैच दे दिया.
भारत के विकेट गिराने के लिए वेस्ट इंडीज के कप्तान ने 6 गेंदबाजों को जिम्मेदारी सौंपी लेकिन बिशू को छोड़ सभी बेअसर साबित हुए. देवेंद्र बिशू ने 27 ओवर में 108 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं एक विकेट गेब्रिएल के नाम रहा.