चेन्नई : आईसीसी में ढांचागत बदलावों से लाभान्वित होने जा रहे बीसीसीआई ने आज इस योजना का सर्वसम्मति से समर्थन किया जिसके तहत विश्व क्रिकेट में निर्णय लेने का अधिकार भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पास होगा.यहां बुलाई गई आपात बैठक में भारतीय बोर्ड ने आईसीसी वाणिज्यिक अधिकार कार्यसमूह के प्रस्तावों की समीक्षा की. बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने बैठक के बाद बयान में कहा ,‘‘ समिति ने आईसीसी कार्यसमूह के प्रस्तावों पर तफ्सील से बात की और पाया कि ये प्रस्ताव दीर्घकाल में क्रिकेट के हित में हैं.’’
बैठक की अध्यक्षता बोर्ड उपाध्यक्ष शिवलाल यादव ने की क्योंकि अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अपनी मां के निधन के कारण बैठक में आ नहीं सके थे. बीसीसीआई ने आईसीसी की वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति के कार्यसमूह के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मंजूरी जताने का फैसला किया जिसके तहत भारतीय बोर्ड, क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तथा वेल्स क्रिकेट बोर्ड अहम सदस्य होंगे.
बीसीसीआई सदस्यों ने पदाधिकारियों को आईसीसी टूर्नामेंटों में भागीदारी, आईसीसी टूर्नामेंटों की मेजबानी के लिये आईसीसी से बातचीत को भी अधिकृत किया बशर्ते आईसीसी बोर्ड प्रस्ताव को मंजूरी दे. बीसीसीआई ने पाकिस्तान समेत बाकी पूर्णकालिक सदस्यों से द्विपक्षीय मैचों के लिये बातचीत और औपचारिक फ्यूचर टूर कार्यक्रम को मंजूरी देने के लिये भी पदाधिकारियों को अधिकृत किया.