कालगैरी (कनाडा) : भारत के लिए कनाडा ओपन में एक और दिन शानदार रहा, जिसमें अजय जयराम और एचएस प्रणय सहित देश के सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों ने यहां 55,000 डॉलर की ईनामी राशि के ग्रांप्री टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश किया. शीर्ष वरीय जयराम ने कनाडा के मार्टिन गियूफ्रे के खिलाफ 54 मिनट तक चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 17-21, 21-17, 21-13 से जीत दर्ज की. अब उनकी भिड़ंत ऑस्ट्रिया के डेविड ओर्नोस्टरर से होगी.
Advertisement
कनाडा ओपन में भारतीयों का जलवा जारी
कालगैरी (कनाडा) : भारत के लिए कनाडा ओपन में एक और दिन शानदार रहा, जिसमें अजय जयराम और एचएस प्रणय सहित देश के सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों ने यहां 55,000 डॉलर की ईनामी राशि के ग्रांप्री टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में प्रवेश किया. शीर्ष वरीय जयराम ने कनाडा के मार्टिन गियूफ्रे के खिलाफ 54 मिनट तक […]
दूसरे वरीय एचएस प्रणय ने स्वीडन के माटियास बोर्ग के खिलाफ एक अन्य पुरुष एकल मुकाबले में मशक्कत के बाद 13-21, 21-11, 21-15 से जीत दर्ज करने के बाद प्री क्वार्टर में जगह बनायी. अब वह कनाडा के बी आर संकीर्थ से भिड़ेंगे. राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी आरएमवी गुरुसाईदत्त ने स्थानीय बैडमिंटन खिलाड़ी जोनाथन लाई पर 21-8, 21-6 से आसान जीत दर्ज की. अब उनकी भिड़ंत आठवें वरीय रौल मस्ट से होगी. चौथे वरीय बी साई प्रणीथ को चीनी ताइपे के कान चाओ यु पर 26-24, 21-16 से जीत दर्ज, अब उनका सामना कनाडा के वेनचाओ शि से होगा. युवा खिलाड़ी प्रतुल जोशी ने स्कॉटलैंड के एलिस्टेयर कासे को 21-13, 21-12 से शिकस्त दी. अब वह हमवतन हर्षील दानी से भिड़ेंगे.
महिलाओं के एकल में 2015 की राष्ट्रीय चैंपियन रुथविका शिवानी गाडे ने स्थानीय खिलाड़ी काइले ओ डानोगुए को 21-14, 21-14 से हराया. अब वह ऑस्ट्रिया की एलिजाबेथ बालडौफ के सामने होंगी. वर्ष 2016 सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उप विजेता रह चुकी तनवी लैड ने डेनमार्क की जूली फिने इप्सन को 21-17, 21-10 से पराजित कर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी. अब वह अमेरिका की माया चेन से भिड़ेंगी.
अन्य भारतीयों में मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने बाइरोन हालसेक और एरिन ओडोनोघुए की स्थानीय जोड़ी को 21-13, 21-14 से मात दी. अब उनका सामना जोनाथन लाई और मिशेल टोंग की एक अन्य स्थानीय जोड़ी से होगा. रियो जानेवाली मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी का सामना कनाडा के टिमोथी चियू और जेसन हो शुए से होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement