मुंबई : फ्रांस के महान फुटबॉलर जिनेदीन जिदान का भारत पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया और दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शामिल इस खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिये भारी तादाद में प्रशंसक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद थे.
रीयाल मैड्रिड के पूर्व स्टार और मौजूदा मैनेजर शहर की रीयल एस्टेट कंपनी के ब्रांड दूत के रुप में यहां आये हैं. फ्रांस की 1998 विश्व कप जीत के नायक रहे जिदान के साथ उनकी पत्नी वेरोनिक जिदान भी आई है. मैनेजर के रुप में अपने पहले ही सत्र में जिदान ने रीयाल मैड्रिड को चैम्पियंस लीग में खिताबी जीत दिलाई. वह बांद्रा कुर्ला परिसर में कल रीयल एस्टेट ग्रुप का आगामी प्रोजेक्ट ‘कनाकिया पेरिस’ लांच करेंगे. जिदान कल यहां मीडिया को संबोधित करेंगे. उन्हें मई में कनाकिया ग्रुप ने ब्रांड दूत बनाया था.