नेपियर : न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिये लगभग उसी टीम पर भरोसा जताया है जिसने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला बराबर करायी थी.न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच श्रृंखला 2-2 से बराबर रही थी. इस टीम के 13 खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ होने वाली श्रृंखला की टीम में रखा गया है. केवल रिजर्व बल्लेबाज कोलिन मुनरो को हटाया गया है जो अपनी प्रांतीय टीम के लिये खेलेंगे.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा, ब्लैककैप्स के चयनकर्ताओं ने रविवार से नेपियर में दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ होने वाली एएनजेड एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये स्थापित टीम का चयन किया है.
उन्होंने कहा, यह देखकर अच्छा लगा कि प्रत्येक खिलाड़ी ने इस श्रृंखला के दौरान किसी ने किसी समय अपनी जिम्मेदारी निभायी तथा कई बेजोड़ प्रदर्शन भी देखने को मिले जिसमें कोरे एंडरसन का वनडे में सबसे तेज शतक का रिकार्ड महत्वपूर्ण है. परिस्थितियों और विकेटों के मिजाज को देखते हुए न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाजों को तरजीह दी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में 150 किमी से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले 21 वर्षीय एडम मिलान पर सभी की निगाह रहेगी.
मिलान के अलावा अनुभवी काइल मिल्स, टिम साउथी और मिशेल मैकक्लीनगन उसे मुख्य तेज गेंदबाज है. आलराउंडर कोरे एंडरसन और जिम्मी निशाम भी तेज आक्रमण का हिस्सा हैं. एडगर ने कहा कि न्यूजीलैंड अब घरेलू श्रृंखला में कड़ी चुनौती का सामना करेगा क्योंकि उसे 50 ओवरों के मैचों में नंबर एक और टेस्ट मैचों में नंबर दो टीम से भिड़ना है.
उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि एक मजबूत टीम के खिलाफ हमें अपना सब कुछ झोंक देना होगा और उनके हर खिलाड़ी का जवाब देना होगा. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ हमने दिखाया कि जब हमारा दिन हो तो हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करके किसी भी टीम को हरा सकते हैं.
न्यूजीलैंड के कोच माइक हैसन ने कहा कि वह आगे की चुनौतियों से अच्छी तरह अवगत हैं. उन्होंने कहा, दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम की बराबरी करने के लिये आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हो और मुझे विश्वास है कि खिलाड़ी इस अवसर को लेकर उत्साहित हैं. अगले साल के विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह श्रृंखला हमारे लिये महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत उसमें मौजूदा चैंपियन के रुप में भाग लेगा. के बाद होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये टीम का चयन बाद में किया जाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच रविवार को नेपियर में खेला जाएगा. उसके बाद हैमिल्टन (22 और 28 जनवरी), आकलैंड (25 जनवरी) और वेलिंगटन (31 जनवरी) में मैच खेले जाएंगे. दोनों टेस्ट मैच आकलैंड और वेलिंगटन में होंगे.
भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है
ब्रैंडन मैकुलम (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, जेसी राइडर, केन विलियमसन, रोस टेलर, कोरे एंडरसन, ल्यूक रोंची, जिम्मी नीशाम, नाथन मैकुलम, टिम साउथी, काइल मिल्स, मिशेल मैकक्लीनगन और एडम मिलान.