11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL : यूसुफ पठान की तूफानी पारी, KKR ने RCB को 5 विकेट से हराया

बेंगलूरु : युसूफ पठान के 29 गेंद में नाबाद 60 रन और आंद्रे रसेल के साथ पांचवें विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को पांच विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग में जीत की राह पर वापसी की. पहले बल्लेबाजी करते हुए रायल चैलेंजर्स […]

बेंगलूरु : युसूफ पठान के 29 गेंद में नाबाद 60 रन और आंद्रे रसेल के साथ पांचवें विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को पांच विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग में जीत की राह पर वापसी की.

पहले बल्लेबाजी करते हुए रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने कप्तान विराट कोहली और के एल राहुल के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 185 रन का स्कोर खडा किया. जवाब में एक समय केकेआर हार की ओर बढती नजर आ रही थी जब उसने 11वें ओवर में चार विकेट सिर्फ 69 रन पर गंवा दिये थे लेकिन इसके बाद पठान और आंद्रे रसेल ने 44 गेंद में 96 रन जोडकर टीम को मैच की राह पर लौटाया. केकेआर ने 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 189 रन बनाये.

पठान ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाये जबकि रसेल ने 24 गेंद में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 39 रन जोडे. पिछले दो मैच हारने वाली केकेआर के लिये अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन पर लौटने से पहले यह जीत काफी अहम थी. इस जीत के बाद केकेआर आठ मैचों में 10 अंक लेकर गुजरात लायंस के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया जबकि आरसीबी सात मैचों में चार अंक लेकर सातवें स्थान पर है.

केकेआर की पारी का आगाज खराब रहा और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर राबिन उथप्पा को स्टुअर्ट बिन्नी ने कोहली के हाथों लपकवाया. पांचवें ओवर में क्रिस लिन (15) पवेलियन लौट गए. कप्तान गौतम गंभीर ने 29 गेंद में 37 रन जोडे लेकिन नौवें ओवर में एस अराविंद ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया. केकेआर का चौथा विकेट मनीष पांडे (8) के रुप में गिरा. उस समय स्कोर 11वें ओवर में 69 रन था जिसके बाद रसेल और पठान ने मैच का रुख बदल दिया. केकेआर के लिये पारी का 17वां ओवर निर्णायक रहा जिसमें पठान ने शेन वाटसन की जमकर धुनाई करते हुए 24 रन लिये.

इस ओवर से पहले केकेआर को 24 गेंद में 47 रन की जरुरत थी. पठान ने पहली तीन गेंदों पर चौके लगाये जबकि चौथी गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर फिर चौका जडकर आरसीबी को मैच से बाहर कर दिया. इससे पहले आरसीबी ने भी आखिरी ओवरों में काफी रन बनाये. एक समय आरसीबी का स्कोर 17वें ओवर के आखिर में चार विकेट पर 131 रन था. इसके बाद शेन वाटसन (34), सचिन बेबी (16) और स्टुअर्ट बिन्नी (16) ने संक्षिप्त आक्रामक पारियां खेली. वाटसन ने 21 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का जडा.

बिन्नी ने आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. उमेश यादव के आखिरी ओवर में 20 रन बने. उसने चार ओवर में 56 रन देकर एक विकेट लिया. उसने 18वें ओवर में भी 23 रन दिये थे.

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई आरसीबी के लिये कोहली और राहुल ने दूसरे विकेट की साझेदारी में 84 रन जोडे. राहुल ने 32 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये जबकि कोहली ने 44 गेंद का सामना करके चार चौकों की मदद से 52 रन जोडे.

अपनी बेटी के जन्म के बाद वेस्टइंडीज से लौटकर पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल ने मोर्नी मोर्कल की गेंद पर उंचा शाट खेलने के प्रयास में विकेट गंवा दिया. मोर्कल की गेंद की अतिरिक्त उछाल गेल समझ नहीं सके और पूल शाट खेलने के प्रयास में विकेटकीपर राबिन उथप्पा को कैच थमा दिया. उन्होंने आउट होने से पहले मोर्कल को छक्का जडा था.

कोहली और राहुल ने इसके बाद संभलकर खेला. राहुल ने पीयूष चावला और सुनील नारायण को छक्के लगाये जबकि कोहली संभलकर खेल रहे थे. राहुल 12वंे ओवर में चावला का शिकार हुए जब स्कोर दो विकेट पर 92 रन था.

एबी डिविलियर्स (4) को चावला ने पगबाधा आउट किया. इस बीच कोहली को एक जीवनदान मिला था जब मोर्कल की गेंद पर गौतम गंभीर ने उनका कैच छोडा. वह अगली गेंद पर हालांकि अपना विकेट गंवा बैठे. मोर्कल और चावला ने दो दो विकेट लिये जबकि सुनील नारायण ने चार ओवर में 45 रन लुटाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें