11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL: रोमांचक मुकाबले में एक रन से जीता गुजरात लायंस

नयी दिल्ली : ब्रैंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ के अर्धशतकों के बाद धवल कुलकर्णी और प्रवीण कुमार की धारदार गेंदबाजी से गुजरात लायंस रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स को एक रन से हराकर पांचवीं जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए. मैकुलम (60) […]

नयी दिल्ली : ब्रैंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ के अर्धशतकों के बाद धवल कुलकर्णी और प्रवीण कुमार की धारदार गेंदबाजी से गुजरात लायंस रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स को एक रन से हराकर पांचवीं जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए.

मैकुलम (60) और स्मिथ (53) ने तूफानी अर्धशतक जडने के अलावा पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 112 रन की साझेदारी भी की जिससे लायंस ने छह विकेट पर 172 रन बनाए. दिल्ली की टीम इसके जवाब में कुलकर्णी (19 रन पर तीन विकेट) की तूफानी गेंदों के सामने क्रिस मौरिस (32 गेंद में नाबाद 82) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बावजूद पांच विकेट पर 171 रन ही बना सकी जिससे उसका लगातार तीन जीत का क्रम भी टूट गया.

प्रवीण कुमार ने भी बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 13 रन दिए. मौरिस ने जेपी डुमिनी :48: के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 6 . 3 ओवर में 87 रन की साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. उन्होंेने अपनी पारी में आठ छक्के और चार चौके मारे.

आईपीएल में पदार्पण कर रही लायंस की टीम छह मैचों में पांचवीं जीत से 10 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है जबकि पांच मैचों में दूसरी हार के बाद डेयरडेविल्स के छह अंक हैं.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. कुलकर्णी ने अपने पहले ही ओवर में संजू सैमसन (01) को मिड आन पर जेम्स फाकनर के हाथों कैच कराया. कुलकर्णी ने अपने अगले ओवर में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकाक (05) और करुण नायर (09) को भी पवेलियन भेजकर दिल्ली का स्कोर 16 रन पर तीन विकेट किया. डेयरडेविल्स की टीम पावर प्ले मंे तीन विकेट पर 22 रन ही बना सकी.

डुमिनी और रिषभ पंत (20) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दोनों ने धीमी बल्लेबाजी की. दोनों ने लायंस के कप्तान सुरेश रैना पर चौके जडे. दिल्ली के 50 रन 9 . 5 ओवर में पूरे हुए.

पंत ने जेम्स फाकनर का स्वागत चौके के साथ किया लेकिन इसी ओवर में बाउंड्री पर प्रवीण को कैच दे बैठे. डुमिनी और मौरिस ने इसके बाद रन गति बढाई. डुमिनी ने बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारकर तेवर दिखाए. क्रिस मौरिस ने फाकनर पर दो छक्का मारने के बाद ब्रावो पर भी छक्का जडा. उन्होंने लेग स्पिनर प्रवीण तांबे पर भी लगातार दो छक्के जडे.

दिल्ली को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 57 रन की दरकार थी. मौरिस ने स्मिथ पर लगातार तीन छक्कों के साथ 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो मौजूदा समय का सबसे तेज व्यक्तिगत अर्धशतक है.

ब्रावो ने इसके बाद डुमिनी को अपनी ही गेंद पर लपका लेकिन मौरिस ने उन पर दो चौके मारे. टीम को अंतिम दो ओवर में 18 रन चाहिए थे लेकिन प्रवीण के ओवर में सिर्फ चार रन बने.

ब्रावो को अंतिम ओवर फेंकने की जिम्मेदारी मिली. फाकनर ने पहली गेंद पर प्वाइंट मंे मौरिस का कैच छोडा और गेंद चार रन के लिए चली गई. अगली दो गेंद पर दो रन बने. मौरिस ने चौथी गेंद पर जडेजा के खराब थ्रो का फायदा उठाकर दो रन लिए. अगली गेंद पर मौरिस ने फिर दो रन लिए लेकिन इस बार जडेजा की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने मौरिस को रन आउट करने का मौका गंवा दिया. अंतिम गेंद पर भी मौरिस दो ही रन बना पाए जिससे लायंस ने एक रन से जीत दर्ज की.

इससे पहले लायंस को मैकुलम और स्मिथ ने तूफानी शुरुआत दिलाई. मैकुलम ने 36 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जडे जबकि स्मिथ की 30 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. लेग स्पिनर इमरान ताहिर (24 रन तीन विकेट) और मौरिस (35) रन पर दो विकेट: की उम्दा गेंदबाजी से हालांकि दिल्ली ने वापसी की. लायंस की टीम अंतिम 10 ओवर में 62 रन ही जोड सकी. कप्तान जहीर खान हालांकि काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 48 रन लुटाए.

दिल्ली को खराब क्षे ारक्षण का खामियाजा भी भुगतना पडा. उसके क्षे ारक्षकों ने कैच टपकाए जबकि कुछ आसान बाउंड्री रोकने में भी नाकाम रहे.

जहीर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन स्मिथ और मैकुलम ने एक बार फिर लायंस तूफानी शुरुआत दिलाई. किस्मत ने भी इन दोनों का साथ किया.

स्मिथ ने जहीर के पारी के पहले ही ओवर में चार चौकों सहित 18 रन बटोरे. वह हालांकि चौथी गेंद पर भाग्यशाली रहे जब उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद पहली स्लिप में खडे जेपी डुमिनी और विकेटकीपर क्विंटन डिकाक के बीच से चार रन के लिए चली गई. दोनों ने ही गेंद को लपकने का प्रयास नहीं किया.

स्मिथ ने अगले ओवर में बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम पर लांग आफ पर छक्का जडा. मैकुलम ने जहीर पर दो छक्के मारे लेकिन पहले मौके पर डीप कवर में संजू सैमसन ने उनका आसान कैच छोडा और गेंद उनके हाथ से टकरार छह रन के लिए चली गई.

स्मिथ ने नदीम पर मिडविकेट के उपर से छक्का मारा और फिर एक रन के साथ 3 . 5 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचा जो मौजूदा सा में किसी भी टीम का सबसे तेज अर्धशतक है. मैकुलम ने तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस का स्वागत भी छक्के और चौके के साथ किया. इस छक्के के साथ उन्होंने टी20 में 300 और आईपीएल में 100 छक्के पूरे किए. टीम ने पावर प्ले में 71 रन जोडे जो मौजूदा सा का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है. लायंस ने ही अपने पिछले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ पावर प्ले में 72 रन बनाए थे.

मैकुलम ने नदीम और लेग स्पिनर अमित मिश्रा पर दो-दो चौके मारने के बाद लेग स्पिनर इमरान ताहिर पर एक रन के साथ सिर्फ 27 गेंद मंे अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने स्मिथ के साथ मिलकर नौवें ओवर में टीम के रनों का सैकडा पूरा किया जो मौजूदा समय में किसी टीम का सबसे तेज शतक है.

स्मिथ ने भी मिश्रा पर सीधा छक्का जडकर 26 गेंद मंे 50 रन पूरे किये. ताहिर ने हालांकि अगले ओवर में स्मिथ को पगबाधा आउट करके दिल्ली को पहली सफलता दिलाई. मैकुलम भी इसके बाद मौरिस की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा आउट हुए जबकि इसी ओवर में कप्तान सुरेश रैना (02) ने भी शार्ट फाइन लेग पर करुण नायर को कैच थमा दिया जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 117 रन हो गया.

नौ गेंद के भीतर तीन विकेट गिरने की रन गति पर अंकुश लगा. दिनेश कार्तिक (19) और रविंद्र जडेजा (04) स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहे. जडेजा ने कामचलाउ स्पिनर डुमिनी की गेंद पर डिकाक को कैच थमाया.

कार्तिक ने ताहिर पर छक्का जडा लेकिन इस लेग स्पिनर ने इशान किशन (02) और उन्हें लगातार गेंदों पर पवेलियन भेज दिया. जेम्स फाकनर (नाबाद 22) और ड्वेन ब्रावो (नाबाद 07) ने इसके बाद लायंस का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाकर टीम को कुछ राहत दिलाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें