नयी दिल्ली : बंबई उच्च न्यायालय के सूखाग्रस्त महाराष्ट्र से आईपीएल के 13 मैचों को स्थानान्तरित करने के फैसले को देखते हुए लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला आज दोनों प्रभावित फ्रेंचाइजी से मिलकर आगे के लिये रणनीति तैयार करेंगे. संभव है कि आज उन स्थानों की घोषणा कर दी जाये जहां 13 मैच को स्थानांतरित किया जायेगा.
Advertisement
बंबई हाईकोर्ट के फैसले के बाद आज आईपीएल की बैठक, स्थानांतरित मैचों का वेन्यू आज होगा तय
नयी दिल्ली : बंबई उच्च न्यायालय के सूखाग्रस्त महाराष्ट्र से आईपीएल के 13 मैचों को स्थानान्तरित करने के फैसले को देखते हुए लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला आज दोनों प्रभावित फ्रेंचाइजी से मिलकर आगे के लिये रणनीति तैयार करेंगे. संभव है कि आज उन स्थानों की घोषणा कर दी जाये जहां 13 मैच को स्थानांतरित […]
अब 30 अप्रैल के बाद होने वाले 13 मैचों के लिये नये मैच स्थलों को तैयार करने के लिये बमुश्किल 17 दिन बचे हैं और ऐसे में शुक्ला ने मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के प्रतिनिधियों को बैठक के लिये राजधानी में बुलाया है. शुक्ला ने कहा, ‘‘कल आईपीएल स्टाफ तथा दोनों प्रभावित फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को मैचों को नये स्थानों पर आयोजित करने पर चर्चा के लिये बुलाया गया है और उम्मीद है कि हम समाधान निकालने में सफल रहेंगे.
हमें केवल कल शाम दिल्ली में इसका पता चलेगा. ‘ बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर के बैठक में उपस्थित रहने की संभावना है. बंबई उच्च न्यायालय के राज्य में पानी के संकट को देखते हुए दिये गये इस आदेश के कारण महाराष्ट्र में 13 मैचों का आयोजन नहीं हो पाएगा जिनमें 29 मई को मुंबई में होने वाला फाइनल भी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement