11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, पांच कारण जो भारत को दिला सकते हैं फाइनल में इंट्री

मुंबई : आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच वानखेड़े स्टेडियम में टी20 विश्वकप का सेमीफाइनल खेला जायेगा. इस मैच को लेकर दोनों ही टीमों ने तैयारी कर ली है. सबकी नजरें वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और विराट कोहली पर टिकी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगर भारत क्रिस गेल पर लगाम कस देता […]

मुंबई : आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच वानखेड़े स्टेडियम में टी20 विश्वकप का सेमीफाइनल खेला जायेगा. इस मैच को लेकर दोनों ही टीमों ने तैयारी कर ली है. सबकी नजरें वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और विराट कोहली पर टिकी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगर भारत क्रिस गेल पर लगाम कस देता है तो विजयश्री उसके कदम चूमेगी. भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने भी कल यह बयान दिया था हम यह कोशिश करेंगे कि किसी तरह क्रिस गेल को रोका जाये. हर भारतीय यह चाहता है कि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचे और 2007 का इतिहास दोहराये. इसके लिए करने होंगे ये चंद उपाय.

कसनी होगी गेल पर लगाम

क्रिस गेल में यह माद्दा है कि वह किसी भी मैच को अपने देश के पक्ष में कर सकते हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के आक्रमण का केंद्र वही होंगे. उन्हें अगर हमने सस्ते में रोक दिया, तो भारत मैच को अपने पक्ष में कर सकता है.

विराट पर होगा दारोमदार

टी20 विश्वकप में विराट का रिकॉर्ड शानदार रहा है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी उनकी पारी अभूतपूर्व थी. ऐसे में टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार उनपर ही है, क्योंकि शीर्ष के अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना सभी फ्लाप रहे हैं.

धौनी की कप्तानी

महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी ऐसी है कि वह हारे हुए मैच को भी भारत के पाले में ले आते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ अगर भारत जीता तो सिर्फ इसलिए क्योंकि धौनी ने शानदार कप्तानी की. इस मैच में भी उनसे यही उम्मीद है, ताकि भारत फाइनल खेल सके.

स्पिनर्स को दिखाना होगा जौहर

वेस्टइंडीज की टीम स्पिनर्स को खेलने में हमेशा से कमजोर रही है और स्पिनर्स भारत की ताकत रहे हैं. ऐसे में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा पर इस बात की जिम्मेदारी है कि वे कैरिबियाई खिलाड़ियों को अपनी गिरफ्त में ले लें.

ओपनर्स को करना होगा सुधार

भारत की यह कोशिश होगी कि वह पारी की शानदार शुरुआत करे, इसके लिए उसके ओपनर्स को आज अच्छी शुरुआत देनी होगी. पिछले कुछ मैच से शिखर और रोहित फ्लॉप रहें हैं लेकिन आज उन्हें अपना हुनर दिखाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें