लखनऊ : टी-20 विपश्वकप में भारत और बांग्लादेश मैच के दौरान रोमांच अपने चरम पर था. आखिरी ओवर के दो गेंद तक मैच बांग्लादेश की झोली में था, लेकिन आखिरी चार गेंद पर भारत ने मैच में वापसी करते हुए बांग्लादेश से मैच छीन लिया.
आखिरी ओवर का रोमांच ऐसा था कि किसी का भी दिल बैठ सकता था. उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से एक खबर है कि भारत और बांग्लादेश मैच के दौरान रोमांचक क्षण के दौरान एक शख्स ने अपनी जान गवां दी. उस व्यक्ति की मौत मैच देखते हुए हार्ट अटैक होने से हुई. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार हाईवोल्टेज मैच के दौरान वह व्यक्ति सदमे में आ गया और मैच के दौरान ही हार्ट अटैक होने से उसकी मौत हो गयी.