कराची : पाकिस्तान के गुजरांवाला में भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी विश्व टी20 मैच से पहले सरकारी और निजी अस्पतालों के कार्डियो वार्ड से मरीजों को दिल की बीमारी से डर से सारे टीवी सेट हटा दिये गये थे. कल कोलकाता में हुए मैच के दौरान अस्पतालों से टीवी सेट हटाने का फैसला स्थानीय प्रशासन ने डाक्टरों और सर्जनों से सलाह मशवरे के बाद लिया.
सीनियर हृदय विशेषज्ञ डा मतीन ने कहा, ‘‘पहले गुजरांवाला सिविल अस्पताल के कार्डियो वार्ड से टीवी सेट हटाये गये, जिसके बाद निजी अस्पतालों में भी ऐसा ही किया गया. ” आज टीवी सेट फिर से वार्ड में लगा दिये गये. उन्होंने कहा, ‘‘शनिवार को मैच से पहले कार्डियो वार्ड और निजी कमरों से टीवी सेट हटाये गये थे. इन मैचों में काफी चिंता, तनाव और निराशा रहती है और हृदय की बीमारियों के मरीज इन मैचों के तनाव को नहीं सह सकते. हम जोखिम नहीं लेना चाहते थे क्योंकि ये उनके लिये खतरनाक हो सकता था. ”