रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान (एकदिवसीय) महेंद्र सिंह धौनी ने अपनी ‘हमर’ गाड़ी का टैक्स पिछले पांच साल से नहीं भरा है, इसलिए उन्हें यह टैक्स एकमुश्त पेनाल्टी के साथ भरना होगा. उक्त बातें रांची के डीटीओ ने आज कही. धौनी ने वर्ष 2009 में ‘हमर’ गाड़ी खरीदी थी और जब उसके रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया, तो डीटीओ अॅाफिस ने उनकी ‘हमर’ को भूलवश स्कॉर्पियो के नाम से रजिस्टर्ड किया. जिसके कारण उन्हें काफी कम शुल्क भरना पड़ा.
MS Dhoni has not paid tax for his 'Hummer' vehicle for last 5 years,so he will have to pay one time tax along with penalty: DTO Ranchi
— ANI (@ANI) March 17, 2016
‘हमर’ की कीमत और स्कॉर्पियो की कीमत में काफी अंतर है. यही कारण है कि धौनी पर ‘हमर’ गाड़ी का टैक्स बकाया है. महेंद्र सिंह धौनी ने वर्ष 2009 में ‘हमर’ गाड़ी खरीदी थी. गाड़ी की कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है. वे अपनी नयी गाड़ी को दिल्ली से रांची चलाकर आये थे.