नयी दिल्ली: टीम इंडिया ने रविवार को खेले गए एशिया कप के फाइनल मैच में 8 विकेट से बांग्लादेश को रौंद दिया जिसके बाद सोशल मीडिया में जमकर बयानबाजी होने लगी. बांग्लादेश की करारी हार के बाद भारतीय फैंस ने बांग्लादेशी फैंस को उन्हीं के अंदाज में जवाब देकर बदला लिया. बांग्लादेश की टीम के हारने के बाद सोशल मीडिया पर बांग्लादेश की टीम का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है जिसमें भारतीय फैंस कप्तान धौनी की वायरल हुई तस्वीर का जवाब देते नजर आ रहे हैं.
‘प्रभात खबर’ प्रशंसकों से खेल को खेल भावना की तरह से देखने की अपील करता है. इस तरह की तस्वीर का समर्थन हम नहीं करते हैं चाहे वह किसी ओर से भी सोशल मीडिया में डाली गई हो.
जिस प्रकार बांग्लादेशी फैंस ने धौनी के कटे सिर वाली फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट किया था जिसे फोटो शॉप की मदद से बनाया गया था. उसी प्रकार भारतीय फैंस ने भी बांग्लादेशी टीम के कप्तान के साथ किया है. रविवार को मैच के पहले भारतीय फैंस ने एक और तस्वीर सोशल मीडिया में डाली थी जिसमें पूरी बांग्लादेशी टीम को आधा गंजा दिखाया गया था. बांग्लादेशी फैन को जवाब देते हुए भारतीय फैन ने फोटोशॉप के जरिये यह तस्वीर बनायी और उसे नेट पर अपलोड कर दिया.
बांग्लादेश की ओर से यह दूसरा मौका है, जब इस तरह आपत्तिनजक ढंग से टीम इंडिया पर निशाना साधा गया है. इससे पहले बांग्लादेश के अखबार प्रथम आलो की मैगजीन ने एक ‘कटर’ के झूठे विज्ञापन को दिखाया था, जिसमें सात भारतीय क्रिकेटर्स के सिर आधे गंजे दिखाये गये थे. तब बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्ताफिजुर हाथों में उस्तरा लिये दिख रहे थे. इस फोटो के साथ लिखा गया था, ‘मेड इन बांग्लादेश मुस्ताफिजुर कटर मीरपुर के स्टेडियम मार्केट में उपलब्ध है. हमने इसे इस्तेमाल किया है.