मुंबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो के निधन पर शोक व्यक्त किया है जिनका आज 53 साल की उम्र में निधन हो गया. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने बयान में कहा कि क्रो इस खेल के सही मायनों में महान खिलाड़ी थे जिन्होंने अपनी कलात्मक बल्लेबाज और दृढ इच्छाशक्ति के दम पर दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता.
Advertisement
क्रो अपने पूरे करियर के दौरान बेजोड़ रहे : आईसीसी
मुंबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो के निधन पर शोक व्यक्त किया है जिनका आज 53 साल की उम्र में निधन हो गया. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने बयान में कहा कि क्रो इस खेल के सही मायनों में महान खिलाड़ी […]
रिचर्डसन ने कहा, ‘‘मार्टिन का निधन बेहद बुरी खबर है. वह केवल न्यूजीलैंड ही नहीं बल्कि दुनिया के भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे. मार्टिन की बल्लेबाजी आकर्षण और शैली के साथ पूरी दृढता और अनुशासन के साथ शाट का चयन का मिश्रण थी जिससे उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने में आनंद आता था और उन्हें आउट करना बहुत मुश्किल था.
वह अपने पूरे करियर के दौरान खेल के दोनों प्रारुपों में सभी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बेजोड़ रहे. ” उन्होंने कहा, ‘‘मार्टिन का इस खेल में अमूल्य योगदान रहा जिसके लिये हम उनके आभारी है. आईसीसी की तरफ से मैं मार्टिन के परिवार, जिनमें उनके बडे भाई और हमारे एलीट अधिकारी जेफ भी शामिल हैं के साथ साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement