पर्थ : आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 150 रन से हराकर तीसरा टेस्ट और एशेज श्रृंखला अपने नाम कर ली.इंग्लैंड की टीम पांचवें और आखिरी दिन 353 रन पर आउट हो गई जिससे आस्ट्रेलिया को पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0की अजेय बढत मिल गई.इसके साथ ही आस्ट्रेलिया ने कुछ महीने पहले इंग्लैंड के हाथों एशेज श्रृंखला में 3-0 से मिली हार का बदला चुकता कर लिया.
जीत के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा ,‘‘ मुङो समझ में नहीं आ रहा कि क्या कहूं. इससे खुशी की बात कोई नहीं हो सकती. इस जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है.’’इंग्लैंड के नये बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने पहला टेस्ट शतक जमाकर आस्ट्रेलिया को जीत के लिये कुछ इंतजार कराया लेकिन लंच के बाद मेजबान टीम ने इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी.
आस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन और एडीलेड में पहले दो टेस्ट जीते थे. शानदार फार्म में चल रहे तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में जिम्मी एंडरसन के रुप में श्रृंखला का अपना 23वां विकेट लेकर तीसरे टेस्ट में भी जीत पर मुहर लगा दी.
जीत के लिये इंग्लैंड को 504 रन का रिकार्ड लक्ष्य मिला था. आखिरी दिन लंच तक इंग्लैंड ने छह विकेट पर 332 रन बनाये थे और उसे जीत के लिये 172 रन की जरुरत थी जबकि स्टोक्स क्रीज पर थे.