11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर फिर से तेजी और उछाल चाहते हैं स्मिथ

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में सपाट पिचों से निराश हैं और चाहते हैं कि फिर से ऐसे विकेट तैयार किये जाएं जिनमें तेजी और उछाल हो. भारत के खिलाफ वर्तमान वनडे श्रृंखला के सभी मैचों में बड़े स्कोर बने और विकेटों से गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में सपाट पिचों से निराश हैं और चाहते हैं कि फिर से ऐसे विकेट तैयार किये जाएं जिनमें तेजी और उछाल हो. भारत के खिलाफ वर्तमान वनडे श्रृंखला के सभी मैचों में बड़े स्कोर बने और विकेटों से गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिली.

ऑस्ट्रेलिया की हाल में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखलाओं में ऐसा देखने को मिला था. स्मिथ ने कहा, ‘‘बेहतर होता है वाका और गाबा जैसे विकेटों जिनमें शुरु से थोडी तेजी और उछाल रही है, उनका मिजाज बना रहे. न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में इन पिचों का मिजाज देखकर मुझे थोड़ी निराशा हुई. ”

वह गेंद और बल्ले के बीच समान मुकाबला चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘विकेटों में वह तेजी और उछाल नहीं है जो उनमें हुआ करती थी. यदि उसकी वापसी हो जाए तो अच्छा रहेगा. मेरा मानना है इससे गेंद और बल्ले के बीच मुकाबला थोड़ा समान हो जाएगा. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें