हैदराबाद : राजस्थान रायल्स की टीम अपने तीन खिलाड़ियों की स्पाट फिक्सिंग में गिरफ्तारी से उबरकर कल यहां जब अपने आखिरी आईपीएल लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी निगाह क्वालीफायर्स में जगह बनाने पर होगी.
तेज गेंदबाज एस श्रीसंत सहित रायल्स के तीन खिलाड़ियों को दिल्ली पुलिस ने कल रात गिरफ्तार कर दिया था जिससे टीम सकते में है.
रायल्स के अभी 20 अंक हैं और उसने प्ले आफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर दी है लेकिन वह यह मैच जीतकर क्वालीफायर में खेलने का मौका बनाने की कोशिश करेगा ताकि एलिमिनेटर से बच सके.
उसका सामना उस टीम से है जो अपने आखिरी दो मैच जीतकर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को चौथे स्थान की दौड़ से बाहर करने के लिये बेताब है. हैदराबाद और बेंगलूर दोनों के 16-16 अंक हैं. सनराइजर्स के हालांकि दो मैच बचे हुए हैं और उसके पास प्ले आफ में पहुंचने का अच्छा मौका है. बेंगलूर को केवल एक मैच खेलना है और उसके अधिक से अधिक 18 अंक ही हो पाएंगे.
हैदराबाद का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है. उसके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज डेल स्टेन, इशांत शर्मा, वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी, लेग स्पिनर अमित मिश्र, श्रीलंकाई तेज गेंदबाज तिसारा परेरा और अच्छी फार्म में चल रहे स्पिनर करण शर्मा हैं.
इस मजबूत आक्रमण को हालंकि मुंबई इंडियन्स के खिलाफ पिछले मैच में कड़ा सबक मिला था और उन्हें अपनी गलतियों में सुधार करना होगा। कीरोन पोलार्ड ने परेरा और मिश्र की गेंदों की जमकर धुनाई करके सनराइजर्स से जीत छीन ली थी। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आठ मई को खेले गये मैच में इशांत और स्पिनरों पर सुरेश रैना और माइकल हसी हावी हो गये थे.
हैदराबाद और राजस्थान के गेंदबाजों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है. राहुल द्रविड़ की अगुवाई में रायल्स ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है.
शीर्ष क्रम में द्रविड़, अजिंक्य रहाणो और संजू सैमसन ने बेहतरीन काम किया है तो शेन वाटसन और स्टुअर्ट बिन्नी ने फिनिशर की भूमिका अच्छी तरह से निभायी है.
राजस्थान की टीम मुंबई के हाथों हार के बाद यहां पहुंची है. बिन्नी और ब्रैड हाज के प्रयासों से टीम लक्ष्य के करीब पहुंची लेकिन तब भी 14 रन से हार झेलनी पड़ी. हैदराबाद के पास राजस्थान को हराने की क्षमता है लेकिन शीर्ष क्रम में शिखर धवन को टीम को अच्छी शुरुआत देनी होगी.