13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित पर भारी स्मिथ की पारी, आस्ट्रेलिया ने भारत को पांच विकेट से हराया

पर्थ : कप्तान स्टीवन स्मिथ और जार्ज बैली के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा के बड़े शतक को नाकाम करते हुए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत ने रोहित (नाबाद 171) और विराट […]

पर्थ : कप्तान स्टीवन स्मिथ और जार्ज बैली के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा के बड़े शतक को नाकाम करते हुए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.

भारत ने रोहित (नाबाद 171) और विराट कोहली (91) के बीच दूसरे विकेट की रिकार्ड 207 रन की साझेदारी की मदद से तीन विकेट पर 309 रन का स्कोर खड़ा किया. रोहित और कोहली की यह साझेदारी दूसरे विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सर्वोच्च साझेदारी है. इन दोनों ने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की इंदौर में 2001 में बनी 199 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ा.

ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि इसके जवाब में स्मिथ (149) की करियर की सर्वोच्च पारी और पहली गेंद पर भाग्यशाली रहे बैली (112) के बीच तीसरे विकेट की रिकार्ड 242 रन की साझेदारी की मदद से 49.2 ओवर में पांच विकेट पर 310 रन बनाकर जीत दर्ज की.

स्मिथ और बैली की यह साझेदारी ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे विकेट की सर्वोच्च साझेदारी है. इन दोनों ने रिकी पोंटिंग और डेमियन मार्टिन की 234 रन की अटूट साझेदारी को पीछे छोड़ा जो उन्होंने 2003 विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ जोहानिसबर्ग में बनाई थी.

जीत से सिर्फ दो रन पहले पवेलियन लौटे स्मिथ ने 135 गेंद की पारी के दौरान 11 चौके और दो छक्के जड़े जबकि बैली की 120 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल रहे. भारत की ओर से पदार्पण कर रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 56 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

रोहित ने 163 गेंद की अपनी पारी के दौरान 13 चौके और सात छक्के जड़े और अपने नौवें एकदिवसीय शतक के दौरान कई रिकार्ड बनाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया. यह रिकार्ड पहले वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स ने नाम था जिन्होंने 37 साल पहले 153 रन की पारी खेली थी. उनकी यह पारी हारने वाली टीम की ओर से चौथी सर्वोच्च पारी भी है.

श्रृंखला का दूसरा मैच ब्रिसबेन में 15 जनवरी को खेला जाएगा. लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने 21 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाजों आरोन फिंच (08) और डेविड वार्नर (05) के विकेट गंवा दिए जिन्हें सरन ने आउट किया. गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले सरन ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में फिंच को अपनी ही गेंद पर लपका जबकि अगले ओवर में वार्नर को कोहली के हाथों कैच कराया. अगली गेंद में बैली भी भाग्यशाली रहे जब लेग साइड की ओर जाती सरन की गेंद उनके ग्लव्स को छूती हुई गई और धोनी ने कैच लपका लिया. अंपायर ने हालांकि उन्हें आउट नहीं दिया.

बैली ने इसके साथ कप्तान स्मिथ के साथ मिलकर पारी को संवारा और टीम को जीत ही राह पर ले गए. दोनों शुरुआत में सतर्क होकर खेले. बैली ने 11वें ओवर में सरन पर लगातार दो चौकों के साथ टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. बैली ने रोहित पर सीधा छक्का भी जड़ा.

बैली और स्मिथ ने 20वें ओवर में टीम के रनों का सैकडा पूरा किया. बैली ने रविंद्र जडेजा पर एक रन के साथ 60 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि स्मिथ ने 54 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की. दोनों ने भारत के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (68 रन पर दो विकेट) को विशेष तौर पर निशाना बनाया. पारी के 26वें ओवर में बैली ने अश्विन पर छक्का जबकि स्मिथ ने छक्का और चौके सहित कुल 19 रन जुटाए. अश्विन ने पहले पांच ओवर में 48 रन दिए.

स्मिथ ने 33वें ओवर में जडेजा पर दो रन के साथ टीम के 200 रन पूरे किए. बैली ने भुवनेश्वर पर दो रन के साथ 106 गेंद में अपना तीसरा शतक पूरा किया. स्मिथ ने भी यादव पर एक रन के साथ 97 गेंद में पांचवां शतक पूरा किया और फिर इसी ओवर में लगातार दो चौके भी मारे.

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 61 रन की दरकार थी. स्मिथ ने जडेजा पर छक्का और चौका जड़ा लेकिन बैली अश्विन की गेंद को छह रन के लिए भेजने की कोशिश में लांग आफ बाउंड्री पर भुवनेश्वर को कैच दे बैठे. अश्विन ने इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (06) को भी पवेलियन भेजा. स्मिथ ने पारी के अंतिम ओवर में सरन की पहली गेंद को शार्ट कवर पर कोहली के हाथों में खेला. जेम्स फाकनर ने हालांकि ए रन लेकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी. मिशेल मार्श 12 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले कोहली शतक से चूक गए. उन्होंने 97 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का मारा. रोहित ने डेथ ओवरों ने ताबडतोड बल्लेबाजी की जिससे भारत ने अंतिम पांच ओवर में 61 रन जुटाए. रोहित और कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ आसानी से रन जुटाए. दोनों ने पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाजों बायें हाथ के जोएल पेरिस (आठ ओवर में 53 रन पर कोई विकेट नहीं) और स्काट बोलैंड (10 ओवर में 74 रन पर कोई विकेट नहीं) को निशाने पर रखा.

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (09) और रोहित के सामने शुरुआत में कड़ी चुनौती थी क्योंकि आसमान में काफी बादल छाए हुए थे. जोश हेजलवुड (41 रन पर एक विकेट) ने दिशाहीन शुरुआत की जिसका रोहित ने पूरा फायदा उठाया. रोहित शुरु से ही लय में दिखे लेकिन धवन क्रीज पर सहज नहीं लग रहे थे. धवन सातवें ओवर में हेजलवुड की गेंद को पुल करने की कोशिश में कैच दे बैठे जिससे भारत ने 36 रन पर पहला विकेट गंवाया.

कोहली और रोहित के इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को लगातार दबाव में रखा. दोनों ने सतर्क शुरुआत की और शुरु में तेजी से रन दौडने को तवज्जो दी. रोहित में इस बीच पेरिस पर छक्का जड़ा. दोनों ने 10वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. कोहली ने 10वें ओवर में पेरिस पर दो शानदार चौके जड़े.

कोहली ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ अपने खराब रिकार्ड में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध थे और मेजबान टीम के गेंदबाज उन्हें रोकने में नाकाम रहे. रोहित ने 20वें ओवर में 63 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि 20वें ओवर में भारत का सैकड़ा पूरा हुआ. दोनों बल्लेबाजों ने बोलैंड, मिशेल मार्श (बिना किसी विकेट के 53 रन) और जेम्स फाकनर (60 रन पर दो विकेट) के खिलाफ भी आसानी से रन बटोरे.

तेज गेंदबाजों के नाकाम रहने के बाद ग्लेन मैक्सवेल को कामचलाउ स्पिनर के तौर पर आक्रमण में लगाया गया लेकिन रोहित ने उन्हें निशाना बनाया. इस स्पिनर ने तीन ओवर में 22 रन दिए जिसके बाद कप्तान स्मिथ ने उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया.

कोहली ने 32वें ओवर में छक्के के साथ 61 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. रोहित ने 37वें ओवर में 122 गेंद में सैकडा पूरा किया और इस मैदान पर शतक जडने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. उन्होंने 155 गेंद में 150 रन पूरे किए और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 19 पारी में 1000 रन पूरे किए जो सचिन तेंदुलकर से एक कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें