10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WA XI : भारत ने आस्ट्रेलिया को 64 रन से हराया

पर्थ : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 64 रन से हरा दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया 49.1 ओवर में 249 रन बनाकर आस्ट्रेलिया एकादश के सामने 250 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 185 रन में […]

पर्थ : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 64 रन से हरा दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया 49.1 ओवर में 249 रन बनाकर आस्ट्रेलिया एकादश के सामने 250 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 185 रन में ही सिमट गयी.

रोहित शर्मा और मनीष पांडे ने अर्धशतक जडे लेकिन अन्य बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए भारत को आज यहां एकदिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच में दूसरे दर्जे की वेस्टर्न आस्ट्रेलिया एकादश पर 64 रन की जीत दिला दी.

कल पहला टी20 अभ्यास मैच जीतने के बाद भारत आज फिर अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत जीत दर्ज करने में सफल रहा. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 . 1 ओवर में 249 रन पर ढेर हो गई लेकिन इसके बाद वेस्टर्न आस्ट्रेलिया एकादश को 49 . 2 ओवर में 185 रन पर समेट दिया. महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन दो विकेट जल्दी गंवाए जिसके बाद रोहित शर्मा (67) और अजिंक्य रहाणे (41) ने तीसरे विकेट के लिए 88 रन जोडकर पारी को संभाला.

पहले अभ्यास टी20 मैच में शीर्ष स्कोर रहे शिखर धवन (04)और विराट कोहली (07) आज नाकाम रहे और नई गेंद के सामने ड्रयू पोर्टर का शिकार बने जिन्होंने 37 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. रहाणे और रोहित की साझेदारी टूटने के बाद भी भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए लेकिन पांडे ने 58 रन की पारी खेलकर वनडे टीम में सुरेश रैना की गैरमौजूदगी में अपना दावा मजबूत किया . पांडे ने 59 गेंद की अपनी पारी के दौरान तीन चौके मारे और रविंद्र जडेजा (26) के साथ सातवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी भी की. निचले क्रम के बल्लेबाज हालांकि उम्दा योगदान नहीं दे पाए जिससे भारतीय टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें