एडिलेड : मिशेल जानसन ने इंग्लैंड की दूसरे टेस्ट में श्रृंखला बराबर करने वाली जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और एशेज में शानदार बल्लेबाजी स्पैल फेंकते हुए आस्ट्रेलिया को पारी में 398 रन की विशाल बढ़त दिला दी.
जानसन ने पहले गाबा टेस्ट में मिली 381 रन की जीत के मैन आफ द मैच प्रदर्शन को दोहराते हुए 40 रन देकर सात विकेट चटकाये जिससे इंग्लैंड की उम्मीदें ध्वस्त हो गयीं. इस तरह आस्ट्रेलिया 2-0 की बढ़त बनाने के करीब है.
आस्ट्रेलिया ने पहली पारी नौ विकेट पर 570 रन पर घोषित की थी, उसने श्रृंखला में फिर एशेज चैम्पियन इंग्लैंड को सस्ते में समेट दिया. इंग्लैंड की टीम गाबा में पहले टेस्ट में 136 और 179 रन पर आउट हो गयी थी तथा 200 रन से पार नहीं पहुंच सकी थी. आज भी ऐसा ही हुआ और पूरी टीम पहली पारी में 172 रन पर सिमट गयी.
केवल इयान बेल (नाबाद 72) और माइकल कारबेरी (60) ही टिक कर खेल सके. बाकी खिलाड़ियों ने जानसन की गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिये जो अभी तक श्रृंखला में 16 विकेट झटक चुके हैं.
आस्ट्रेलिया ने अपने गेंदबाजों को अगले हफ्ते पर्थ में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले आराम देने के लिये फालो आन नहीं देने का फैसला किया. जानसन ने अपने 14वें घातक ओवर में तीन विकेट झटककर इंग्लैंड को झकझोर दिया. इस तेज गेंदबाज ने बेन स्टोक्स (01), मैट प्रायर (शून्य) और स्टुअर्ट ब्राड (शून्य) को आउट किया. ग्रीम स्वान ने हालांकि जानसन की हैट्रिक गेंद पर तीन रन जुटाये लेकिन वह उनका शिकार बन गये.