13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC अवॉर्ड्स में स्मिथ छाये

दुबई : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सालाना पुरस्कारों में बाजी मारी जिसमें स्टीव स्मिथ वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और टेस्ट क्रिकेटर चुने गये जबकि भारतीयों की झोली खाली रही. स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के चौथे और कुल 11वें खिलाडी बन गये जिन्हें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की सर […]

दुबई : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटरों ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सालाना पुरस्कारों में बाजी मारी जिसमें स्टीव स्मिथ वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और टेस्ट क्रिकेटर चुने गये जबकि भारतीयों की झोली खाली रही. स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के चौथे और कुल 11वें खिलाडी बन गये जिन्हें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी मिली. उनसे पहले रिकी पोंटिंग (2006 और 2007), मिचेल जॉनसन (2009 और 2014), माइकल क्लार्क (2013) यह ट्रॉफी जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं.

इनके अलावा राहुल द्रविड़ (2004) , एंड्रयू फ्लिंटॉफ और जैक कैलिस (2005), शिवनारायण चंद्रपॉल (2008), सचिन तेंडुलकर (2010) , जोनाथन ट्रॉट (2011) और कुमार संगकारा (2012) यह ट्रॉफी पा चुके हैं. स्मिथ को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया. वह द्रविड़ (2004), कैलिस (2005), पोंटिंग (2006), संगकारा (2012), क्लार्क (2013) और जॉनसन (2014) के बाद एक ही साल में दो पुरस्कार पाने वाले सातवें क्रिकेटर बन गये. 18 सितंबर 2014 से 13 सितंबर 2015 की वोटिंग अवधि के दौरान स्मिथ ने टेस्ट में 13 मैचों में 82.57 की औसत से 1734 रन बनाये. इसमें सात शतक और छह अर्धशतक शामिल थे. उन्होंने 26 वनडे में 1249 रन बनाये जिनमें चार शतक और आठ अर्धशतक शामिल थे. स्मिथ 2015 विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे. इससे पहले उन्हें वर्ष की आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम में भी शामिल किया गया जिसका चयन आईसीसी चयन समिति ने किया. इसके अध्यक्ष भारत के पूर्व कप्तान और आईसीसी क्रिकेट समिति के प्रमुख अनिल कुंबले थे.

पुरस्कार जीतने पर गर्व : स्टीवन स्मिथ
स्मिथ ने पुरस्कार मिलने पर कहा , ‘दुनिया में इतने सारे महान खिलाड़ी हैं लिहाजा मैं ये पुरस्कार पाकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. टीम की सफलता हमेशा मेरा लक्ष्य रहा और इस तरह के पुरस्कार काफी खास होते हैं. पिछले साल अपनी धरती पर आइसीसी विश्व कप जीतना खास रहा, मैं कप्तान भी बना लेकिन एशेज हारना निराशाजनक रहा.’ आइसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने स्मिथ को बधाई देते हुए कहा, ‘मैं स्मिथ को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं.’

एबी डिविलियर्स लगातार दूसरे साल वनडे में बेस्ट

दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स को लगातार दूसरे साल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया. डिविलियर्स ने वोटिंग अवधि में 20 पारियों में 1265 रन बनाये और उनका स्ट्राइक रेट 128.4 रहा. उन्होंने दो शतक और नौ अर्धशतक जमाये. इस महीने की शुरुआत में उन्हें आइसीसी वर्ष की वनडे टीम का कप्तान चुना गया था. डिविलियर्स ने कहा, ‘यह मेरे लिए काफी सम्मान की बात है. यह साल यादगार रहा जिसमें हमने कई उपलब्धियों को हासिल किया लेकिन निराशा भी हाथ लगी.’

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान को भी पुरस्कार

ऑस्ट्रेलिया की महिला कप्तान मेग लेनिंग को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना गया जबकि वेस्टइंडीज महिला टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 क्रिकेटर चुना गया. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ उदीयमान क्रिकेटर चुना गया. डिविलियर्स के साथी और दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान फाफ डु प्लेसिस को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टी20 प्रदर्शन का पुरस्कार मिला. न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को स्पिरिट आफ क्रिकेट पुरस्कार के लिये चुना गया. उन्होंने विश्व कप सेमीफाइनल में खेलभावना का प्रदर्शन करते हुए डिविलियर्स और उनकी टीम को न्यूजीलैंड के ड्रेसिंग रूम में बुलाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें