मुंबईः भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने जहीर खान को टीम में वापस लेने के लिये बीसीसीआई से अनुरोध किया है. भारतीय टीम जहीर के अनुभवों का लाभ उठाना चाहती है इसलिये टीम में जहीर की भूमिका मेंटर की होगी.बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा, धौनी ने जहीर खान के अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया के वनडे एकादश के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भेजने का अनुरोध बीसीसीआई से किया है.
खिलाड़ियों ने उनकी जमकर तारीफ की है और उनकी उपस्थिति से भारतीय गेंदबाजों को मदद मिलेगी. साथ ही टेस्ट मैचों से पहले जहीर खान को वहां के वातावरण में ढलने में मदद मिलेगी.