11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रेसिंग रुम में कंप्यूटर की मौजूदगी पसंद नहीं थी तेंदुलकर को

मुंबई: हाल में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि वह शुरुआत में ड्रेसिंग में कंप्यूटर रखने के विचार से सहज नहीं थे लेकिन बाद में उन्हें बेहतर योजना और रणनीति बनाने में इसकी अहमियत का अहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया. तेंदुलकर ने यहां […]

मुंबई: हाल में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि वह शुरुआत में ड्रेसिंग में कंप्यूटर रखने के विचार से सहज नहीं थे लेकिन बाद में उन्हें बेहतर योजना और रणनीति बनाने में इसकी अहमियत का अहसास हुआ जिसके बाद उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया.

तेंदुलकर ने यहां अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘मैं पहले ही भारत के लिए 12 से 13 साल खेल चुका था। यह 2002..03 की बात है जब कंप्यूटर को हमारे ड्रेसिंग रुम में लाया गया. हमें बताया गया कि कंप्यूटर में सभी तरह के आंकड़े रहेंगे और आप जब मर्जी इन्हें देख सकते हैं. मैंने पूछा कि ड्रेसिंग रुम में कंप्यूटर क्या रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कंप्यूटर मेरे लिए बल्लेबाजी नहीं करने वाला यह जहीर खान या हरभजन सिंह के लिए गेंदबाजी भी नही करने वाला. लेकिन समय के साथ मुझे अहसास हुआ कि इसमें रखे गए आंकड़ों को कुछ ही सेकेंडों में देखा जा सकता है. अगर मैं देखना चाहता हूं कि 1999 या 2007 में मैंने आस्ट्रेलिया में कैसी बल्लेबाजी की तो यह पांच सेकेंड में उपलब्ध है.’’

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘अगर मैं सभी स्ट्रेट ड्राइव देखना चाहता हूं, अगर मैं आफ साइड के बाहर छोड़ी सभी गेंद को देखना चाहता हूं तो यह उपलब्ध थी. इसके बाद मैंने इसे स्वीकार किया.’’ इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि नई तकनीक से सामंजस्य बैठाने से उन्हें बेहतर तैयारी करने में मदद मिली. उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद चीजें बदल गईं. इससे हमें विरोधी के खिलाफ बेहतर रणनीति बनाने में मदद मिली, फिर उनकी कमजोरी या मजबूत पक्ष कुछ भी हों. इससे हमें मदद मिली. यह सिर्फ अनुभव का सवाल है और समय के साथ आप इन सभी चीजों को स्वीकार कर लेते हो. यह हमारे लिए जीवन का हिस्सा बन चुका है.’’

तेंदुलकर ने बच्चों से बातचीत की और उन्हें अपने सपने पूरे करने के लिये कड़ी मेहनत की सलाह दी. उन्होंने कहा ,‘‘ जीवन में बड़े लक्ष्य होना जरुरी है. मैं यह नहीं कहूंगा कि जब मैं 10 या 11 साल का था तब मुङो पता था कि अगले 20 . 25 साल में क्या होने वाला है लेकिन मेरा एक लक्ष्य था.’’ उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलने से उन्हें जो संतोष मिला, उसकी तुलना किसी और चीज से नहीं की जा सकती.

तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ जिंदगी को संजीदगी से लेना जरुरी है. मैने इतने साल क्रिकेट खेला और काफी मजा लिया. मैं जो जीवन में करना चाहता था, वही किया. इससे मुझे जो संतोष मिला, उसकी तुलना किसी और चीज से हो ही नहीं सकती.’’ अपने बच्चों के बारे में उन्होंने कहा कि सारा डाक्टर बनना चाहती है जबकि उनका बेटा अजरुन क्रिकेट का दीवाना है. उन्होंने कहा ,‘‘ मैने हमेशा अपने बच्चों से कहा कि वे जीवन में जो बनना चाहते हैं, वही बने और मैं पूरी तरह से उनके साथ रहूंगा. मेरी बेटी डाक्टर बनना चाहती है और मैं खुश हूं कि वह अपनी मां का अनुसरण कर रही है. मेरा बेटा क्रिकेट का दीवाना है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें