मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और राजनेता मोहम्मद अजहरूद्दीन ने मीडिया में चल रही अपनी तीसरी शादी की खबरों को गलत करार दिया है. 52 वर्षीय अजहर ने अपनी शादी की खबर को ट्वीट के माध्यम से गलत बताया.
उन्होंने ट्वीट किया कि मीडिया में चल रही उनकी तीसरी शादी की खबरें झूठी हैं. उन्होंने तीसरी शादी नहीं की है. मीडिया पर भड़कते हुए उन्होंने लिखा कि इस तरह की खबरों को प्रकाशित करने से पहले तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए.
https://twitter.com/azharflicks/status/678555870985261056
गौरतलब हो कि मीडिया में आज खबरें आयी कि अजहर ने अमेरिकी मूल की शेनन मेरी से शादी कर ली है. मीडिया में खबर चली कि अभिनेत्री संगीता बिजलानी से तलाक के बाद अजहर शेनन के साथ समय बिता रहे थे. खबरें यहां तक आयीं कि शनिवार को दोनों यूपी के शामली जिले पहुंचे, जहां उन्होंने शेनन को अपनी पत्नी के रूप में परिचय कराया.
ज्ञात हो अजहर की अब तक दो शादी हो चुकी है. उनकी पहली पत्नी नौरीन थी. उसके बाद उन्होंने अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ शादी की. मीडिया में जो खबरें चल रही थीं उसके अनुसार अजहरुद्दीन और शेनन एक दूसरे को 2013 से जानते हैं. उनकी पहली तस्वीर पैरिस में देखी गयी थी. हालांकि इस समय शेनन ने अजहर को केवल अपना खास मित्र बताया था.