मुंबई : आज टीम इंडिया के सदस्य रहे एक और क्रिकेटर अब मोस्ट इलेजिबल बैचलर की श्रेणी से बाहर होने जा रहे हैं. पीयूष चावला और अनुभूति की आज शादी होने वाली है.पीयूष चावला और मेरठ के सीएमओ अमीर सिंह की बेटी अनुभूति का सगाई समारोह होटल ड्राइव इन 24 में हुआ.
दोनों परिवारों के सदस्य केसर बैंक्वेट हाल में इकट्ठा हुए. पहले विधि विधान के साथ तिलक की रस्म हुई. अनुभूति के भाई ने पीयूष को तिलक किया.अंगूठी पहनाई और रीति के अनुसार दान दिया. लग्न भी लिखी गई. इसके बाद रिंग सेरेमनी हुई. पीयूष और अनुभूति ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई.
अनुभूति नीले लांचा में और पीयूष ब्लैक शेड के मेहरून रंग की शेरवानी पहने हुए दमक रहे थे. दोनों के चेहरे पर अलग ही चमक दिखाई दे रही थी. अंगूठी पहनाने के साथ ही ढोल बजना शुरू हुआ और परिजनों की खुशी और उत्साह देखते ही बनता था.सभी ने दोनों को बधाई दी और साथ में डांस भी किया दोस्तों ने पीयूष को भी ठुमके लगाने पर मजबूर कर दिया.