नयी दिल्ली: दुनिया में जब रफ्तार के सौदागरों का जिक्र होता है तो एकबारगी ध्यान शोएब अख्तर और ब्रेट ली की तरफ चला जाता है लेकिन आईपीएल में शान टैट और डेल स्टेन जैसे तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार का जलवा बिखेर रहे हैं और इनके बीच एक भारतीय उमेश यादव अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब रहा है.
उमेश आईपीएल छह में खेल रहे उन तीन तेज गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्होंने 150 किमी प्रतिघंटा से भी अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकी हैं. आईपीएल छह में अब तक सात तेज गेंदबाज 147 किमी की अधिक रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं और उनमें उमेश अकेले भारतीय हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल रहे उमेश अब तक 15 बार 147 किमी से अधिक की रफ्तार से गेंद कर चुके हैं.
उमेश के नाम पर भले ही एक मैच में चार ओवर में 65 रन लुटाने का खराब रिकार्ड भी दर्ज है लेकिन एक बार उनकी गेंद की रफ्तार 150 . 14 किमी आंकी गयी थी. यह आईपीएल में अब तक की सबसे तेज गेंदों पर सातवें नंबर पर है. राजस्थान रायल्स के टैट ने सबसे तेज 153 . 43 किमी की रफ्तार से गेंद की है. सनराइजर्स हैदराबाद के डेल स्टेन ने 152 . 48 किमी की रफ्तार के साथ दूसरे स्थान पर हैं. टैट ने हालांकि अब तक केवल तीन मैच खेले हैं लेकिन वह चार बार 150 किमी से अधिक और 19 बार 147 किमी से अधिक रफ्तार की गेंद फेंक चुके हैं.
स्टेन भी दो बार 150 से अधिक और रिकार्ड 33 बार 147 किमी से अधिक की गेंद करके बल्लेबाजों के लिये दहशत का पर्याय बने हुए हैं. वैसे स्टेन जिन गेंदबाजों से प्रभावित हैं उनमें उमेश भी शामिल हैं. स्टेन के अनुसार, ‘‘मुझे उमेश यादव पसंद है. वह अच्छे स्पैल करता है और काफी तेज गेंद फेंकता है.’’ उमेश ने अब तक 14 मैचों में 15 विकेट लिये हैं और उनका इकोनोमी रेट 8 . 38 है. स्टेन ने 14 मैच में 14 विकेट ही हासिल किये हैं लेकिन उनका इकोनोमी रेट 5 . 73 है. स्टेन ने टूर्नामेंट में अब सर्वाधिक 171 डाट बाल (जिन गेंदों पर रन नहीं बना ) की हैं.
डेयरडेविल्स के आशीष नेहरा भी उमेश की तेजी और सटीक गेंदबाजी से प्रभावित हैं. नेहरा ने कहा, ‘‘उमेश ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और यदि आप मेरी निजी राय जानना चाहो तो वह भारत का सबसे प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज है. ’’ यदि रफ्तार की बात करें तो जिन तेज गेंदबाजों ने 147 किमी की अधिक की रफ्तार की गेंद फेंकी हैं उनमें टैट, स्टेन और उमेश के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के डर्क नानेस ( सबसे तेज 149 . 57 किमी ), डेयरडेविल्स के मोर्ने मोर्कल ( 149 . 23 किमी ), मुंबई इंडियन्स के मिशेल जानसन ( 149 . 20 किमी ) और सुपरकिंग्स के क्रिस मौरिस (147 . 05 किमी )शामिल हैं.कोलकाता नाइटराइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वारियर्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर का कोई भी तेज गेंदबाज अब तक 147 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी नहीं कर पाया है. इन रफ्तार के सौदागरों में अब तक सर्वाधिक 20 विकेट जानसन के नाम पर दर्ज हैं. उन्होंने छह बार 147 किमी से अधिक रफ्तार से गेंद की है. मोर्कल 19 बार, नानेस छह बार और मौरिस ने एक बार रफ्तार की इस सीमा को छुआ है.